दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाप-बेटों ने मिल कर कथित तौर पर नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप

हरियाणा के पानीपत जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स और उसके बेटों पर मिलकर 9वीं की छात्रा से गैंगरेप करने का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की के मुताबिक, ये सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था.

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

By

Published : Nov 4, 2021, 5:39 PM IST

पानीपत :हरियाणा के पानीपत जिले में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटों ने मिलकर कथित तौर पर गैंगरेप किया है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं.

नाबालिग छात्रा का कहना है कि आरोपी युवक अजय ने झूठे प्यार के झांसे में फंसा कर उसे शादी की नियत बहला-फुसलाकर ले गया था. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद युवक के भाई और पिता ने सिगरेट में नशा मिलाकर उसे जबरन पिला दिया. सिगरेट पिलाने के बाद बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.

पीड़ित लड़की के मुताबिक, ये सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था. उसका कहना है कि जब उसने अजय से शादी करने की बात की तो उसके साथ मारपीट होने लगी. रोजाना हो रही दरिंदगी से पीड़ित अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी. धीरे-धीरे उसे इस नशे की लत भी लग गई. वो किसी तरह इनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई.

पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी को घर से भगाकर ले जाया गया तो वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और बार-बार उन्हें थाने से भगा दिया. तीन महीने बाद जब लड़की वापस घर पहुंचीं तो वह उसे लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी नहीं करवाया.

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को अपहरण और रेप केस में उम्रकैद

इसके बाद पीड़ित मां-बेटी सीएम विंडो पर शिकायत लेकर पहुंचीं, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अजय, उसके भाई अर्जुन, पिता सदर और उसकी मां पर मामला दर्ज कर अजय को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीन आरोपी अब भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details