बेंगलुरु:ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब इस हादसे के कुछ दिनों बाद ही कर्नाटक में एक नाबालिग लड़के का रेलवे पटरियों पर पत्थर रखने का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 5 साल पुराना है. वहीं, सोमवार को दोबारा यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि ट्रैक के एक लंबे खंड पर पत्थर रखने वाले लड़के को पकड़ा जाता है और उससे पूछताछ की जाती है.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उस लड़के को घसीटता है और रेलवे ट्रैक से पत्थर हटाने के लिए कहता है. जब लोग लड़के से पूछते हैं कि उसने पटरी पर पत्थर क्यों रखा और कितने दिनों से ऐसा कर रहा है, तो लड़के ने कबूल किया कि उसने ऐसा पहली बार किया था, और कहा कि किसी ने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था. जब एक आदमी कहता है कि उसे पुलिस को सौंप दिया जाए, तो लड़का उसके पैर छूता है और उसे पुलिस को न सौंपने की गुहार लगाता है.
अरुण पुदुर नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को साझा किया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया. जानकारी के अनुसार अरुण पुदुर एक उद्यमी होने का दावा करते हैं. अरुण ने लिखा कि 'यह एक गंभीर मसला है. कर्नाटक में रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ करते एक नाबालिग लड़के को पकड़ा गया.'