दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में बढ़ा कोरोना : मेयर ने कहा, पूर्ण लॉकडाउन से mini lockdown बेहतर उपाय

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेयर किशोरी पेडनेकर ने मिनी लॉकडाउन (mini lockdown) लगाने की बात कही है. साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पलन करने की अपील की है.

kishori pednekar
किशोरी पेडनेकर

By

Published : Jan 7, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:54 PM IST

मुंबई : मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के बाद मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगाने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने कहा था कि कोरोना मामले रोजाना 20 हजार से अधिक हुए तो मुंबई में लॉकडाउन लगाया जाएगा.

आज मुंबई में कोरोना के मामले 20,000 से ज्यादा आए हैं, जिसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते की तुलना में आज कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं, लेकिन फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने और COVID-19 से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन करने की अपील की है. ​​

मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ COVID-19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) करेंगे. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मिनी लॉकडाउन लगाने से संक्रमण के मामले कम होंगे और पूर्ण लॉकडाउन लगाने की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन निश्चित रूप से नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि अभी हर कोई इससे उबर रहा है. यदि लॉकडाउन फिर से लागू किया जाता है तो यह सभी को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

बता दें कि मुंबई में गुरुवार को 20,181 नए संक्रमित केस मिले हैं. 4 मरीजों की मौत भी हुई है. एक्टिव केस की संख्या यहां बढ़कर 79,260 हो गई है. मुंबई में आज 67 हजार लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 20,181 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. यानी आज पॉजिटिविटी रेट 30% दर्ज की गई.

पढ़ें :-Covid in Mumbai : मेयर ने कहा, रोजाना 20 हजार से अधिक मामले हुए तो लगेगा लॉकडाउन

वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के नए मामलों के आकड़े सामने आए हैं, जो कि डराने वाले हैं. देश में एक दिन में 1,17,100 नए मामले (corona cases in india) सामने आए हैं. जिसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3,52,26,386 हो गई है. ओमीक्रोन के मामलों (omicron cases in india) में भी इजाफा हो रहा है. अब तक देश में नए स्वरूप ओमीक्रोन (corona new variant omicron) के 3,007 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details