दिल्ली

delhi

बिल गेट्स ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume, नौकरी तलाश रहे लोगों को दिया खास संदेश

By

Published : Jul 2, 2022, 1:07 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपना 48 साल पुराना रिज्यूमे शेयर किया है. बिल गेट्स तब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे. बिल गेट्स के इस रिज्यूमे से नौकरी तलाश युवा सीख और टिप्स ले सकते हैं.

Bill Gates
बिल गेट्स (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) कौन नहीं जानता है. अब उनका करीब पांच दशक पहले का रिज्यूमे युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में बिल गेट्स ने लिंक्डिन पर अपना 48 साल पुराना रिज्यूमे ( Bill Gates's Resume) शेयर किया है. उन्होंने रिज्यूमे शेयर कर लिखा, 'आपने चाहे हाल में ग्रेजुएशन की हो या फिर कॉलेज ड्रॉपआउट हों, मुझे पूरा यकीन है कि आपका रिज्यूमे मेरे 48 साल पहले के रिज्यूमे से बेहतर दिखता होगा.'

बिल गेट्स ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume

जॉब पाने में आपका रिज्यूमे बड़ी भूमिका निभाता है. अगर रिज्यूमे बेहतर न हो तो इंटरव्यू से पहले ही आपके आवेदन की छंटनी हो जाएगी. ऐसे में बिल गेट्स के इस रिज्यूमे से नौकरी तलाश युवा सीख और टिप्स ले सकते हैं.

जानिए कैसा है गेट्स का रिज्यूमे :बिल गेट्स द्वारा शेयर किए गए 1974 के एक पेज के रिज्यूमे में उनका नाम विलियम एच गेट्स लिखा है. गेट्स उस समय हार्वर्ड कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र थे. उन्होंने अपना रिज्यूमे में लिखा है कि उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसे कोर्स किए हैं. यह भी लिखा है कि उन्हें FORTRAN, COBOL, ALGOL, BASIC, आदि जैसी सभी प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में अनुभव है.

इसके अलावा गेट्स ने रिज्यूमे में 1973 में टीआरडब्ल्यू सिस्टम्स ग्रुप के साथ सिस्टम प्रोग्रामर के रूप में अपने अनुभव का भी जिक्र किया है. 1972 में लेकसाइड स्कूल, सिएटल में कॉन्ट्रैक्ट पर को-लीडर और को-पार्टनर के तौर पर अपने काम के बारे में बताया. बिल गेट्स जैसे प्रेरणादायी शख्स का रिज्यूमे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अपना रिज्यूमे शेयर करने के लिए बिल गेट्स का धन्यवाद, एक पेज का शानदार रिज्यूमे. हम सभी को अपने पिछले रिज्यूमे की प्रतियां वापस जाकर देखनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें - माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स इस स्मार्टफोन का करते हैं इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details