नई दिल्ली : केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे निजी अस्पतालों का दौरा करने के लिए 10 बहु-विषयक टीमों का गठन किया है. ये टीमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर गौर करेंगी. बैठक में हालातों को सुधारने के लिए कई निर्णय लिए गए थे.
गृह मंत्रालय के अनुसार डीआरडीओ दिल्ली हवाई अड्डे के पास अपने कोविड अस्पताल में अगले 3-4 दिनों में 250 अतिरिक्त आईसीयू बेड की व्यवस्था करेगा, 34 बीआईपीएपी बेड लगाएगा. साथ ही रेलवे शकूर बस्ती स्टेशन पर मौजूद डिब्बों में 800 बेड की व्यवस्था कर रहा है.
गृह मंत्रालय ने बताया कि आईसीएमआर, दिल्ली सरकार नवम्बर अंत तक अपनी आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता बढ़कार 60,000 करेगी. अभी प्रतिदिन 10,000 जांच की जाती है.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बेंगलुरु से 250 वेंटिलेटर भेज दिए हैं. वह इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.
इस सब के अलावा बैठक में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का भी निर्णय लिया गया है. यह सर्वे भी इस सप्ताह के अंत में शुरू होगा और 24 नवंबर तक इसके पूरे होने की संभावना है. इस बीच आईसीएमआर और दिल्ली सरकार आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.