दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डोमिनिका HC से मेहुल चोकसी को मिली जमानत

डोमिनिका उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य के आधार पर भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (diamond merchant Mehul Choksi) को जमानत दे दी है. चोकसी भारत में पीएनबी के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित है.

मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी

By

Published : Jul 12, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली :डोमेनिका उच्च न्यायालय ने भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (diamond merchant Mehul Choksi) को जमानत दे दी है. अदालत ने उसे इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा की यात्रा करने की अनुमति दी है. स्थानीय मीडिया की खबर में यह कहा गया है.

एंटीगुआ ब्रेकिंग न्यूज की खबर के मुताबिक, अदालत ने करीब पौने तीन लाख रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करने के बाद चोकसी को एंटीगुआ जाने की अनुमति दी. वह भारत से भागने के बाद एंटीगुआ में 2018 से वहां के नागरिक के तौर पर रहा था. उसे तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग के इलाज के लिए वहां जाने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें -अपने खिलाफ कार्यवाही रद्द कराने को चोकसी ने डोमिनिका की हाई कोर्ट का किया रुख

खबर में कहा गया है कि अदालत ने डोमिनिका में कथित अवैध प्रवेश को लेकर एक मजिस्ट्रेट के समक्ष जारी सुनवाई भी 23 मई को स्थगित कर दी थी. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मेहुल चोकसी वांछित है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 12, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details