श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घाटी के युवाओं से अपील की कि वो हथियार छोड़कर बात करें, हथियारों की भाषा कोई नहीं समझने वाला है. हथियार उठाने से मौत के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि आप अपनी बात को शांत से दुनिया के समक्ष रखेंगे तो दुनिया आपकी बात सुनेगी.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल कराने के लिए संघर्ष जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए भारत और पाकिस्तान को बातचीत की मेज पर आना होगा.
मुफ्ती ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि हम जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल कराने का अपना संघर्ष जारी रखेंगे....इसे समाप्त करने के आपके (सरकार) निर्णय को हम स्वीकार नहीं करते.
पूर्ववर्ती राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा भारत के संविधान ने दिया था.
उन्होंने कहा कि यह दर्जा चीन ने या पाकिस्तान ने नहीं दिया था. जब हम इसे बहाल करने की बात करते हैं तो सरकार को पीड़ा क्यों होती है? हम खास शर्तों पर भारत में शामिल हुए थे और उनमें से एक था अपनी पहचान की सुरक्षा करना.