दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCRB रिपोर्ट : 2021 में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कैदी पुलिस हिरासत से हुए फरार - कैदी पुलिस हिरासत से हुए फरार

देश भर की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त होने के दावों की कलई इनमें कैद रहने वाले कैदी ही खोल रहे हैं. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लाकर कई कैदी जेलों से फरार हो रहे हैं. वर्ष 2021 में देश में सबसे ज्यादा 115 कैदी महाराष्ट्र से फरार हुए हैं.

NCRB के आंकड़े
NCRB के आंकड़े

By

Published : Sep 8, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र उन राज्यों की सूची में शीर्ष पर है जहां 2021 में सबसे अधिक कैदी पुलिस हिरासत से भागे थे. एक नवीनतम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 115 व्यक्ति पुलिस हिरासत से भाग गए, जिनमें से 25 लॉकअप से भागे जबकि 90 बाहरी लॉकअप से फरार हो गए. पूरे भारत में 2021 में कुल 982 आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गए. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा.

पढ़ें: NCRB के आंकड़े, आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि

जहां 93 कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गए. राजस्थान में हुई कुल भागने की घटनाओं में से 18 पुलिस लॉकअप से और 75 बाहरी लॉकअप से फरार हो गए. भागने की तीसरी सबसे अधिक घटनाएं मध्य प्रदेश में हुई जहां कुल 91 आरोपी हिरासत से फरार हो गए. पुलिस लॉकअप से 12 और बाहरी लॉकअप से 79 कैदी फरार हो गए. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और नागालैंड से भागने की कोई घटना नहीं हुई. दिल्ली में भी 2021 में 13 कैदी बाहरी लॉकअप से भाग गए.

पढ़ें: मानव तस्करी के मामलों में तेलंगाना सबसे आगे, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर

पंजाब में भी भागने के 81 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 31 लॉकअप से और 50 बाहरी लॉकअप से भाग निकले. दिलचस्प बात यह है कि पूरे भारत में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 748 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र में कम से कम 94 भगोड़े को फिर से गिरफ्तार किया गया. राजस्थान में 85 और मध्य प्रदेश में 63 भगोड़े पकड़े गये. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है. 93 पुलिस कर्मियों के खिलाफ लापरवाही के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 59 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. 72 पुलिस कर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. जबकि 27 पुलिस कर्मियों को दोषी ठहराया गया है. पंजाब से सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों (25) को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details