दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में सामूहिक खुदकुशी की कोशिश, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री की हालत नाजुक - प्रताप नगर थानाधिकारी जहीर अब्बास

राजधानी जयपुर में एक दंपती के अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना में मां और पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पिता और मासूम बेटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Mass Suicide Case in Jaipur
Mass Suicide Case in Jaipur

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 8:11 PM IST

जयपुर.जयपुर में एक दंपती के अपने दो बच्चों के साथ सामूहिक खुदकुशी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस घटना में मां और उसके 5 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता और बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर है और पूरी घटना को लेकर पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सके.

प्रताप नगर थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र के सेक्टर-26 की है, जहां के रहने वाले युवक मनोज कुमार शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ सामूहिक सुसाइड करने की कोशिश की. इस घटना में मनोज कुमार की पत्नी साक्षी और पांच महीने के बेटे की मौत हो गई है, जबकि खुद मनोज और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -Jaipur Crime : गुमशुदा युवक का कटा सिर मुंह में लेकर घूम रहा था स्वान, बंद कमरे से बरामद हुआ क्षत-विक्षत शव

बेटी की उम्र करीब पांच साल बताई जा रही है और उसे फिलहाल उपचार के लिए राजकीय जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि खुद मनोज को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा करेगी.

आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही पुलिस -फिलहाल इस घटना के कारणों को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर कर्ज और गृह क्लेश के चलते दंपती के बच्चों के साथ खुदकुशी करने की जानकारी सामने आ रही है. पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details