दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्लीः नारायण के MCD स्कूल के 23 छात्र गैस रिसाव की चपेट में आने से बेहोश, आरएमएल अस्पताल में भर्ती

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित एक एमसीडी स्कूल के करीब 23 छात्र गैस रिसाव की चपेट में आने से बेहोश हो गए हैं. सभी छात्रों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली में नारायणा इलाके में स्थित एक एमसीडी स्कूल के लगभग 23 छात्र बेहोश हो गए हैं, जिन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है स्कूल के पास गैस रिसाव होने के कारण सभी छात्र बेहोश हुए हैं. हालांकि अभी तक इस घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को निगम प्रतिभा विद्यालय, इंद्रपुरी में कुछ बच्चों को उल्टी होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचकर जिन बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 23 बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. अस्पतालों से लगातार अपडेट लिया जा रहा है और ताजा अपडेट के मुताबिक, वे सभी ठीक महसूस कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुछ कक्षाओं में अचानक दुर्गंध भर गई, जिससे बच्चे बीमार महसूस करने लगे. बच्चों ने कुछ देर पहले ही खाना खाया था. कक्षा में कुछ देर बाद बदबू कम हो गई है, फिर भी एहतियात के तौर पर सभी कक्षाओं को खाली करवा दिया गया. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

दुर्गंध के स्रोत को जानने के प्रयास में परिसर की आगे की जांच की जा रही है. उधर, स्कूली बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने बच्चों के बारे में डॉक्टर से बातचीत की. फिलहाल बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत ठीक है लेकिन उनका उपचार चल रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details