दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : दो ट्रकों की टक्कर में 11 की मौत 17 घायल, पीएम ने जताया शोक - दो ट्रकों की टक्कर

गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए. हादसा दो ट्रकों के बीच टक्कर से हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में करीब 25 लोग सवार थे. घटना पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रूपाणी और राहुल गांधी ने शोक जताया है.

road accident on gujrat vadodara highway
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 18, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:11 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा राज्य के वडोदरा हाइवे पर हुआ. यहां दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.

प्रधानमंत्री का ट्वीट

दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है. दोनो ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और कहा कि प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

मुख्यमंत्री का ट्वीट

वडोदरा के डीसीपी करन राज वाघेला ने जानकारी दी कि ट्रक में करीब 25 लोग सवार थे और यह घटना तड़के 3:30 बजे के आस-पास वाघोडिया क्रॉसिंग हाइवे पर हुई है. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी का बयान

वडोदरा की जिलाधिकारी ने शालिनी अग्रवाल ने बताया की ट्रक सूरत से पावागढ़ जा रहा था. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वडोदरा हादसे की खबर बेहद दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं. आशा है कि सरकार-प्रशासन राहत कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेसजनों से अपील है कि हरसंभव सहायता करें.

जिलाधिकारी का बयान

घटना की सूचना पाते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना पाते ही परिजनों में मातम छा गया है.

वडोदरा सड़क हादसा (वीडियो)

वहीं दूसरी तरफ गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला से एक और सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां लखतर रोड पर एक बेकाबू कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

वडोदरा मे सड़क हादसा
Last Updated : Nov 18, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details