जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट करके बताया कि 'बैक टू विलेज और माय टाउन माय प्राइड' कार्यक्रम के द्वारा निर्धारित किया था कि हर पंचायत से 2 युवाओं को चुनकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे वे अपना खुद का काम कर सकें. इसी सिलसिले में अब तक 16,800 युवक और युवतियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है.
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 5% ब्याज की आर्थिक मदद की दूसरी किस्त के रूप में जम्मू-कश्मीर बैंक को 250 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा गया है. इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि लगभग 3.41 लाख छोटे और बड़े व्यवसायियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने लाभ उठाया है.