नई दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के आवास पर हमले और प्रदर्शन की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सिब्बल के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार पर चढ़कर प्रदर्शन किया. यह गुंडागर्दी नहीं तो और क्या है.
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि कपिल सिब्बल के आवास के बाहर कल रात हुए सुनियोजित उपद्रव की निंदा करता हूं. इस हमले के जो सूत्रधार हैं उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि वह (सिब्बल) कांग्रेस के लिए अदालत के बाहर और भीतर दोनों जगह लड़ते हैं. आप उनके विचारों से असहज जरूर हो सकते हैं, लेकिन इन विचारों को हिंसा से नहीं दबाया जा सकता.
बता दें कि बुधवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ता कपिल सिब्बल के जोरबाग स्थित आवास पर पहुंचे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधने को लेकर उनका विरोध किया. इतना ही नहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में 'गेट वेल सून कपिल सिब्बल' का बैनर लिया हुआ था. पार्टी महासचिव अजय माकन ने कपिल सिब्बल पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने ही सिब्बल को केंद्रीय मंत्री बनाया था.
बता दें इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि पार्टी में कौन फैसले ले रहा है. उन्होंने कहा कि जी-23 द्वारा पत्र लिखे जाने के एक साल बाद भी पार्टी नेताओं की संगठनात्मक चुनाव की मांग पूरी नहीं हुई है.