दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur CM meets Shah : मणिपुर सीएम ने शाह से की मुलाकात, मौजूदा हालात के बारे में दी जानकारी

मणिपुर के सीएम ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम बीरेन सिंह ने राज्य में मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. एक दिन पहले ही अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक की थी.

CM Biren Singh with Shah
शाह के साथ सीएम बीरेन सिंह

By

Published : Jun 25, 2023, 6:34 PM IST

नई दिल्ली : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N Biren Singh) ने रविवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और उन्हें पूर्वोत्तर राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

इंफाल से रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे सिंह, शाह से मिलने उनके आवास पर गए. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को मणिपुर की मौजूदा स्थिति और वहां सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.

एक दिन पहले, गृह मंत्री ने मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी. तीन घंटे तक चली बैठक में 18 राजनीतिक दलों, पूर्वोत्तर के चार सांसदों और क्षेत्र के दो मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए 'पूरी संवेदनशीलता के साथ हमारा मार्गदर्शन' कर रहे हैं.

शाह ने बैठक में कहा था कि मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और 13 जून के बाद से राज्य में हिंसा में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. गृह मंत्री ने स्थिति को सामान्य करने और मणिपुर में विभिन्न समुदायों के बीच जल्द से जल्द शांति और विश्वास बहाल करने में मदद के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह किया था.

शाह ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि मोदी नीत सरकार सभी को साथ लेकर मणिपुर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details