दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोजाना 800 कुत्तों को खाना खिलाती है यह महिला, जानिये कैसे हुई थी शुरुआत

कर्नाटक की एक महिला स्ट्रीट डॉग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है. वह रोजाना 800 कुत्तों (800 street dogs) को खाना खिला रही हैं. करीब 15 साल पहले उन्होंने शुरुआत की थी. इस कार्य में उनके बच्चे और पति भी मदद करते हैं.

Mangaluru woman feeds gods
आवारा कुत्तों को भोजना खिलाती है यह महिला

By

Published : Dec 16, 2021, 11:29 PM IST

मेंगलुरु : कर्नाटक के मेंगलुरु शहर की रजनी शेट्टी अपने पति और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं, लेकिन वह हर दिन 800 से अधिक आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं. पशु प्रेमी रजनी को कुत्तों को खाना खिलाने के लिए 200 किलो चावल-चिकन की जरूरत होती है.

15 साल पहले, रजनी शेट्टी ने देखा कि एक भूखा कुत्ता कागज खा रहा था, जिसे किसी ने आमलेट खाने के बाद फेंका था. उन्होंने तुरंत उसी दुकान से आमलेट खरीदा और उस कुत्ते को खिलाया. इसके बाद उन्होंने कुत्ते के चेहरे पर खुशी देखी. उसी दिन से उन्होंने आवारा कुत्तों को खाना खिलाना शुरू कर दिया. आज वह 800 से अधिक कुत्तों को खाना खिलाती हैं. रजनी के इस सेवाभाव को देखते हुए कई लोग इस कार्य में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.

पढ़ें- मुंबई : आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लगाया ₹8 लाख का जुर्माना

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए रजनी ने कहा कि वह 15 साल से पशुओं की सेवा कर रही हैं. आज वह शहर में 800 आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए रोजाना 5 किमी की यात्रा करती हैं, जिसमें उनके पति और बच्चे उनकी मदद करते हैं.

पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- आवारा कुत्तों को है भोजन का अधिकार, दूसरों को असुविधा के बिना दे सकते हैं खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details