मेंगलुरु : कर्नाटक के मेंगलुरु शहर की रजनी शेट्टी अपने पति और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं, लेकिन वह हर दिन 800 से अधिक आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं. पशु प्रेमी रजनी को कुत्तों को खाना खिलाने के लिए 200 किलो चावल-चिकन की जरूरत होती है.
15 साल पहले, रजनी शेट्टी ने देखा कि एक भूखा कुत्ता कागज खा रहा था, जिसे किसी ने आमलेट खाने के बाद फेंका था. उन्होंने तुरंत उसी दुकान से आमलेट खरीदा और उस कुत्ते को खिलाया. इसके बाद उन्होंने कुत्ते के चेहरे पर खुशी देखी. उसी दिन से उन्होंने आवारा कुत्तों को खाना खिलाना शुरू कर दिया. आज वह 800 से अधिक कुत्तों को खाना खिलाती हैं. रजनी के इस सेवाभाव को देखते हुए कई लोग इस कार्य में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.