इडुक्की (केरल): केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupender Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार मानव-हाथी संघर्ष से निपटने को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि संसाधनों के लिए स्पर्धा बढ़ने के कारण मानव-हाथी संघर्ष बढ़ रहा है तथा हर वर्ष हाथियों के हमलों में करीब 500 लोगों की मौत हो रही है जबकि प्रतिक्रिया की कार्रवाई में लगभग 100 हाथी भी मारे गए हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि स्थानीय समुदायों की भागीदारी और सहयोग के बिना कोई भी संरक्षण प्रयास सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भारत हाथी संरक्षण के मामले में एक प्रमुख देश के तौर पर उभरा है. मानव-हाथी संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को एक संवेदनशील मुद्दा करार देते हुए यादव ने कहा कि देश में हाथी के हमले में हर वर्ष औसतन 500 लोगों की मौत हो जाती है जबकि लोगों द्वारा की गई प्रतिक्रिया की कार्रवाई में करीब 100 हाथी मारे जाते हैं.
केरल के इडुक्की स्थित पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार मानव-हाथी संघर्ष से निपटने को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. केंद्र ने हाथी के हमलों से प्रभावित परिवारों को दी जानी वाली अनुग्रह-राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की है.'