तिरुवनंतपुरम:विझिंजम मुकोला इलाके में कुएं में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए अग्निशमन बल की टीम बचाव अभियान चल रही थी, जिसे अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. अधिकारी रेत हटाने के लिए और अधिक उपयोगी उपकरण लाएंगे. 55 साल का व्यक्ति करीब दो दिन से कुएं में फंसा हुआ है.
तमिलनाडु के मूल निवासी महाराजन (55) शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कुएं के अंदर छल्ले लगाने गए थे, इसी दौरान कुएं की दीवार ढह गई. रस्सी के जरिए उतरकर मिट्टी हटाना कारगर साबित नहीं हुआ.
90 फीट गहरा कुआं सुकुमारन के घर के पास स्थित है. महाराजन तमिलनाडु के पार्वतीपुरम के मूल निवासी हैं. वह 16 साल से विझिंजम, तिरुवनंतपुरम में रह रहे हैं. हादसा रिंग्स लगाने के दौरान हुआ. महाराजन कुएं के तल से मिट्टी हटाने और पंप वापस लेने के लिए कुएं में उतरे थे.
जैसे ही महाराजन के गिरे हादसे की सूचना तुरंत अग्निशमन दल को दी गई. अग्निशमन दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह करीब 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.