हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले में दूसरे समुदाय (another community) की महिला सहकर्मी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना आठ सितंबर की है कि और कुछ लोगों द्वारा (महिला के समुदाय के लोगों द्वारा) वीडियो सोशल मैसेजिंग एप पर साझा किया गया जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति से बहस करते और पिटाई करते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुरुष और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला, दोनों ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं और नर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. घटना के समय वे दोपहिया वाहन पर सरकारी अस्पताल से अपने वेतन संबंधी सरकारी आदेश की प्रति लेने जा रहे थे.
पुलिस ने बताया, हालांकि, एक विशेष समुदाय के छह लोगों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और उनकी समुदाय की महिला के साथ यात्रा करने पर आपत्ति जताते हुए पुरुष की पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को भी अपमानित किया.