पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली अत्महत्या कोरबा:जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढनढनी गांव में देर रात करीब एक बजे हुई.
पुलिस के मुताबिक पवन बिंझवार (37 वर्षीय) और उनकी पत्नी सुखमती बिंझवार (35 वर्षीय) सोमवार सुबह अपने ससुराल गए थे. दोनों रात को वापस घर लौटे. इसके बाद दंपति के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई. दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया. इसके बद पवन ने गुस्से में आकर हथौड़े से उसपर हमला कर दिया जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
गंभीर रूप से घायल सुखमति को परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पत्नी की मौत के बाद आरोपी पति पवन ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
खत्म हुआ है जो वो भाई है. अस्पताल में जिसकी मौत हुई है वो भाभी है. मारकर खुद फांसी लगा लिया. शराब पीकर आया दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ उसके बाद घन से भाभी के सिर पर मार दिया. मनोज कुमार, मृतक का भाई
ससुराल से दोनों घर पहुंचे थे. उसके बाद पवन फांसी पर लटका था. आकर देखे तो पत्नी को घन से सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद पुलिस पहुंची, एंबुलेंस भी पहुंची. हम जब पहुंचे तो महिला की सांस चल रही थी. इलाज के लिए ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मनहरण बिंझवार, सरपंच पति
इस घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है.पति पत्नी के बीच हुए विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक घर के दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.