पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के छपरैली गांव के अकबर आलम के रूप में हुई हुई है. परिजनों का आरोप है कि अकबर का अमिनाह (बदला हुआ नाम) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे और फोन पर बातें करते थे. शादीशुदा होने के कारण महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी और लाश को बगीचे में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने अमिनाह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Purnea Crime: शारीरिक संबंध बनाने पर अश्लील फोटो डिलीट करने की शर्त, प्रेमिका ने प्रेमी को दी भयानक मौत
प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या:मृतक अकबर के भांजा ने बताया कि गांव की ही अमिनाह से अकबर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह तीन बच्चों की मां है. प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों परिवार वालों को थी. महिला के पति को भी इसकी भनक लग गई थी. जिस वजह से वह उससे काफी नाराज रहता था. रविवार देर रात अमिनाह के पति ने उसके मोबाइल से फोन कर अकबर को घर पर बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. सुबह में अकबर का शव बगल के बगीचे में पड़ा मिला है.
प्रेमिका के घर के पीछे मिला शव: मृतक के भांजे ने बताया कि सुबह हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब हमलोग मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो देखा कि शव जमीन पर पड़ा है. ऐसा लगता है कि पहले उसी की लुंगी का फंदा बनाकर उसकी हत्या की गई, फिर घसीटते हुए घर के पीछे बगीचे में ले जाकर फेंक दिया गया.