दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

principal Plea Against his wife: 'मुझे मेरी बीवी से बचाएं My Lord'! पिटाई से प्रताड़ित पति ने कोर्ट से लगाई गुहार

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के एक शिक्षक ने अदालत में घरेलू हिंसा का केस (Domestic violence victim educator) दर्ज कराया है. पीड़ित सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं और आरोप है कि पत्नी पिछले 1 साल से उनकी पिटाई कर रही है. उनका कहना है कि वो अब इस जिल्लत से निजात चाहते हैं. उन्होंने पत्नी की ज्यादती के सीसीटीवी फुटेज भी बतौर सबूत पेश किए हैं.

Domestic violence victim educator, etv bharat rajasthan hindi
शिक्षक ने अदालत में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया.

By

Published : May 24, 2022, 4:34 PM IST

भिवाड़ी.राजस्थान में पत्नी से प्रताड़ित पति ने अलवर जिले के भिवाड़ी न्यायालय से न्याय की गुहार (Domestic violence victim educator) लगाई. अपने लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई तो कोर्ट ने उसकी बेहतरी में पुलिस को आदेश जारी किया. कोर्ट में सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के जरिेए पत्नी की बर्बरता का सबूत पेश किया. उनके मुताबिक पत्नी रोज उनको मारती पीटती है और ये सिलसिला पिछले एक साल से लगातार जारी है. पहले उन्होंने लोक लाज के डर से इसे जाहिर नहीं किया लेकिन दिनोंदिन बढ़ती ज्यादती से वो इतना आजिज आ गए कि उन्होंने कानून की शरण में जाने का फैसला लिया. दम्पती का 8 साल का बेटा भी है.

9 साल पहले हुई शादी: अजीत सिंह ने 9 साल पहले हरियाणा के सोनीपत की सुमन से प्रेम विवाह किया था. शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और सुमन के अत्याचार का दौर शुरू (Man Files Plea Against Domestic Violence In Bhiwadi) हो गया. फुटेज में भी देखा जा सकता है कि पत्नी शिक्षक पति को दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है. पहले वो उस पर क्रिकेट बैट से हमला कर रही है फिर वो पानी की बोतल उठाकर फेंक रही है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दम्पती का सहमा बच्चा भी पिता के बचाव में खड़ा दिखता है. गुस्से में लाल महिला कुछ कहती दिखती है और थोड़ी देर में बच्चा वहां से भाग कर जाता है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी तवे से भी उस पर कई बार प्रहार कर चुकी है. कथित तौर पर उसके हाथ में जो भी चीज आती है वो बिना सोचे समझे दे मारती है.

शिक्षक ने अदालत में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.

और खराब सीसीटीवी ने खोल दिया राज!: सिंह कहते हैं कि वो कई बार जख्मी हुए हैं. अपना दर्द उन्होंने छुपाने की कोशिश हमेशा की है. लोक लाज के डर से उन्होंने इधर उधर इलाज करा समय भी काटा है. आरोप है कि अक्सर वो लोहे के औजार, लोहे की रेती से भी उन्हें बेरहमी से पीटती आई है. घर में लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब था. एक दिन जब प्रिंसिपल साहब ने जांचा तो पाया कि पूरी वारदात उसमें रिकॉर्ड हो गई है. फिर अजीत ने उसे अपने कब्जे में कर लिया और घटना के सारे सबूत तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिए.

पढ़ें-बेटी ने कहा 'मां ने मारा पापा को', कोर्ट ने महिला को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

मैं शिक्षक हूं बर्दाश्त नहीं कर पाया: अजीत सिंह कहते हैं कि वो एक अध्यापक हैं.अध्यापक अगर महिला पर हाथ उठाए और कानून को हाथ में ले तो ये भारतीय संस्कृति और उनके ओहदे के खिलाफ है. अगर उनके छात्र-छात्राओं तक ये बात जाती तो उन पर नकारात्मक असर पड़ता बस इसी गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने बीवी की ज्यादती बर्दाश्त (Bhiwadi Man Plea Against Domestic Abuse) की. पत्नी की मार का असर अजीत सिंह की मनस्थिति पर भी पड़ा है. मानसिक तौर पर भी वो काफी कमजोर हो गए हैं. हालात ये है कि वो कई बात कहते कहते भूल जाते हैं. कई बार वो अपने स्टाफ तक का नाम याद नहीं कर पाते हैं.

1 महीने से घर नहीं गए अजीत: 1 महीने से पिटाई के डर से शिक्षक अजीत घर भी नहीं गए हैं. वो छुप छुपाकर जीवन बिता रहे हैं. आरोप है कि उनकी पत्नी सुमन को अमेरिका में बैठा उसका भाई उकसाता है. उसके कहने पर ही वो एग्रेसिव हो जाती है. फिलहाल उसने एक फ्लैट अपने नाम पर करने की जिद लगा रखी है. कहते हैं कि उन्होंने अदालत का दरवाजा तो खटखटाया है लेकिन वो अपने बच्चे की जिन्दगी तबाह होने देना नहीं चाहते. यही वजह है कि हालात बद्दतर होते हुए भी वो पत्नी और बेटे का पूरा खर्चा उठा रहे हैं.

आदेश ने दिए सुरक्षा के आदेश: न्यायालय की तरफ से प्रिंसिपल को सुरक्षा दिए जाने के आदेश हो चुके हैं. पुलिस न्यायालय की पेश की गई 202 की रिपोर्ट की जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि न्यायालय से उनको 202 की जांच के आदेश मिले हैं. अभी फिलहाल पुलिस आरोपी का बयान लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details