हासन :कर्नाटक के हासन जिले में एक महिला के द्वारा धर्म बदलने के बाद बेटे को बिना बताए घर से चले जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बेंगलुरु में काम करने वाला अरविंद योगराज जब अपनी मां से मिलने के लिए हसन जिले के चन्नरायपट्टन तालुक के मारगुरु गांव पहुंचा तो वह हैरान रह गया. उसे पता चला कि उसकी मां ने हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है और वह छोड़कर भी चली गई है. बेटे ने मां को तलाशने के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
इस संबंध में अरविंद ने बताया कि उनकी मां पिछले 8 साल से एक ईसाई के घर में दाई और घरेलू नौकर के रूप में काम कर रही थी. इस घर के मालिक सरवण हैं जो बगुरु के पास स्थित मैसूर मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंधक हैं. अरविंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी मां पुट्टमा को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरवण की पत्नी शांतम्मा ने पिछले पांच वर्षों से मेरी मां को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने मेरी मां को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया.