दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Man beaten to death) कर दी गई. उस पर चोरी का शक था. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दिल्ली के त्रिलोकपुरी का है. मोबाइल चोरी के शक में युवक को तब तक पीटा गया.

111
11

By

Published : Dec 16, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली (east delhi) के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी इलाके (trilokpuri area) में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 30 साल के युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू घोंप दिया. गंभीर हालत में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मृतक युवक की पहचान साबिर के तौर पर हुई है. साबिर त्रिलोकपुरी के 32 ब्लॉक का रहने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है. हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार तड़के 3:30 बजे इलाके के कुछ लड़के उसे बुलाकर ले गए.

कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि साबिर के साथ मारपीट हुई है. उसे चाकू मारा गया है जब वह बताए हुए जगह पर पहुंचे तो वहां साबिर नहीं मिला. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि साबिर गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां इलाज के दौरान साबिर की मौत हो गई.
चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

पीड़ित परिवार का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि साबिर की हत्या क्यों की गई. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मोबाइल चोरी के शक में साबिर की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि साबिर की हत्या क्यों की गई है . घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साबिर पर कुछ लोग पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details