दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मैसूरु में हाथी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

कर्नाटक के मैसूरु में दशहरा जम्बू सावरी में शामिल होने वाले हाथी पर गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Man arrested for shooting Dasara elephant that entered into farm in Mysuru
मैसूरु में दशहरा हाथी को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 1:58 PM IST

मैसूरु:जिले में पिरियापट्टना तालुक के भीमनकट्टे में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने वाले हाथी बलराम पर गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों आरोपी ने हाथी बलराम पर गोली चला दी थी. हालांकि, उपचार के बाद हाथी की जान बच गयी.

जानकारी के अनुसार वन विभाग ने जमीन के मालिक आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शुक्रवार को दशहरा हाथी बलराम को गोली मार दी थी. हाथी बलराम कई बार मैसूर दशहरा जम्बू सावरी (हाथी जुलूस) का कप्तान रह चुका है. बलराम ने दशहरा अंबरी को 14 बार धारण किया है.

बलराम ने हाल ही में हाथी शिविर के पास की भूमि में प्रवेश किया. इसी दौरान खेत के मालिक आरोपी सुरेश ने कथित तौर पर हाथी को गोली मार दी. संयोगवश गोली हाथी की जांघ के पास लगी. महावत ने वन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों शुक्रवार को मौके पर गए और आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कुरकुरे के पैकेट में निकला पांच सौ का नोट! खरीदने की मची होड़

आरोपी को वन्य जीव अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक बैरल बंदूक और कारतूस बरामद किए गए हैं.आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नागरहोल नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. रमेश बलराम का इलाज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार हाथी अब ठीक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details