दिल्ली

delhi

'मन की बात' पर ममता का तंज, कहा- कोविड संकट को संभाल नहीं सकते हैं और बात करते हैं...

By

Published : Apr 25, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 8:37 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी उन लोगों के कहने पर चल रहा है जो टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए हैं.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी उन लोगों के कहने पर चल रहा है जो टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद में एक वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि देश में ऑक्सीजन नहीं है और प्रधानमंत्री क्या बात कर रहे हैं? कौन उनकी मन की बात सुनेगा? इस संदर्भ में उन्होंने कहा, (प्रधानमंत्री) पूरे दिन टीवी के सामने बैठे रहें. कोई काम नहीं है. वह कोविड संकट को संभाल नहीं सकते हैं और कोविड के बारे में बात करते हैं.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल : कोरोना संक्रमण से टीएमसी उम्मीदवार की मौत, ममता ने जताया शोक

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान बनर्जी ने कहा कि मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस समय बंगाल पर कब्जा करने की योजना बनाने में व्यस्त थे जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए थे. बनर्जी ने कहा, किसकी 'मन की बात' में रुचि है, अब लोग 'कोविड की बात' सुनना चाहते हैं. अगर एक हजार लोगों की भीड़ में एक संक्रमित है तो वह सभी को संक्रमित कर सकता है.

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के दो लाख जवान उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से आए और वे अनजाने में वायरस के वाहक हो सकते हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराई गई.

Last Updated : Apr 25, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details