मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी मुंबई के दौरे पर हैं. आज दोपहर वह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगी.
बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की. नेताओं के बीच इस मुलाकात को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख द्वारा अन्य विपक्षी दलों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र दौरे पर आयीं बनर्जी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था, लेकिन वह बीमार हैं इसलिए उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने तृणमूल प्रमुख से भेंट की.
शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान वहीं, ममता बनर्जी और शरद पवार की प्रस्तावित मुलाकात पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम इस कदम का स्वागत करते हैं.
मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि ममता बनर्जी एक महान नेता हैं. जिस तरह से वह पश्चिम बंगाल में बाघ की तरह लड़ीं, सारे भेड़िये भाग खड़े हुए. इसे देखकर आज पूरे देश की नजर बड़े नेताओं पर है, जिसमें ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार शामिल हैं. इसलिए शरद पवार से उनकी मुलाकात देश की राजनीति की दृष्टि से भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर ममता बनर्जी पवार से मिल रही हैं तो निश्चित तौर पर यह स्वागत योग्य कदम है.
यह भी पढ़ें- मुंबई पहुंचीं ममता, आदित्य ठाकरे, संजय राउत से मिलीं, नहीं हुई सीएम उद्धव से मुलाकात