मुंबई/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उनका शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं के अलावा प्रमुख उद्योगपतियों से मिलने का कार्यक्रम है. उनके आने से यहां का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
उद्धव और ममता की मुलाकता को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य कारणों के चलते ममता बनर्जी से नहीं मिल पाएंगे.
ममता बनर्जी ने आज यहां (मुंबई) में शिवसेना नेता व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और सांसद व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत से मुलाकात की. बता दें कि, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना और एनसीपी के अलावा कांग्रेस तीसरी सहयोगी के रूप में शामिल है.
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी कल दोपहर 3 बजे मुंबई में हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहब के आवास 'सिल्वर ओक' में शिष्टाचार मुलाकात करेंगी."
मंगलवार शाम राउत और आदित्य ठाकरे दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट के एक पांच सितारा होटल में ममता से मिले. हालांकि बैठक के एजेंडे को गुप्त रखा गया.
ममता यहां आने के बाद प्रभादेवी स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं. इस मंदिर का महाराष्ट्रियों के लिए गहरा धार्मिक महत्व है.
ममता वहां से गिरगांव चौपाटी समुद्र तट के लिए रवाना हुईं और 26/11 के नायक - पुलिसकर्मी तुकाराम ओम्बले के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 27 नवंबर, 2008 को मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा था.
कुछ हलकों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ ममता की संभावित बैठक की अटकलें थीं, लेकिन इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया, क्योंकि उद्धव रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद इस समय आराम कर रहे हैं. ममता ने हालांकि संजय राउत से उद्धव के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.
ममता अपने राज्य में निवेश के लिए बुधवार को कई शीर्ष उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधियों से मिलेंगी. उम्मीद है कि ममता उन्हें अप्रैल 2022 में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित करेंगी.