माले :भारतीय पीएम मोदी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मालदीव में भी राजनीति तेज हो गई है. मालदीव के संसद सदस्य मिकेल नसीम ने इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया. उन्होंने इस मामले में जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मालदीव सरकार निष्क्रियता नजर आयी. विदेश मंत्री को अधिक तत्परता से काम करते हुए मामले को संभालने का प्रयास करना चाहिए.
सांसद ने औपचारिक रूप से संसदीय समिति से फंसे हुए अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने का भी अनुरोध किया है. मिकेल नसीम मालदीव के गैलोल्हू संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. इस मामले में मंत्रालय की ओर से दिखायी गई निष्क्रियता और तत्परता की कमी शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि संसद को इस मामले से विदेश मंत्री से पूछताछ करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने उक्त अधिकारियों को संसदीय समिति में बुलाने के लिए भी अनुरोध भेजा गया है. मालदीव के एक उप मंत्री के साथ-साथ अन्य कैबिनेट सदस्यों और सरकारी अधिकारियों की ओर से पीएम मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा का अपमानजनक और अशोभनीय संदर्भ दिए जाने के बाद बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा हो गया.