दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आई कार, आठ की मौत - Accident in Bahadurgarh

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ (Accident in Bahadurgarh) में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है.

हरियाणा
हरियाणा

By

Published : Oct 22, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 12:25 PM IST

बहादुरगढ़ : हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ (Accident in Bahadurgarh) में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. मृतकों में एक बच्ची और तीन महिलाएं शामिल हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस मौके पर भी पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे हाई-वे (KMP Expressway Highway) पर यह हादसा हुआ है. अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें :भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने चेन्नई में 30 जगहों पर मारे छापे

मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है. मौके पर पहुंचे जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले थे. दरअसल फिरोजाबाद के नगला अनूप गांव के लोग गोगा मेड़ी से वापस घर जा रहे थे. अब तक की सूचना के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार से हैं, ये सभी लोग किराए की अर्टिगा गाड़ी में सवार थे. इस गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर, एक महिला और एक बच्ची ही बच पाए हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details