दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदनगर की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, धमाकों से सिहरे लोग

महाराष्ट्र के अहमदनगर के एमआईडीसी श्रीरामपुर (MIDC Shrirampur) स्थित केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई. एएनआई की ओर से जारी वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग कितनी भयंकर थी.

Major fire broke out Shrirampur chemical company
Major fire broke out Shrirampur chemical company

By

Published : Mar 28, 2022, 7:49 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर के एमआईडीसी श्रीरामपुर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन ने उसके आसपास के रिहायशों को खाली करा गया. आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. श्रीरामपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बचाव और राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी ने समय रहते संयंत्र परिसर से लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अग्निशमन विभाग के अनुसार, कंपनी में सोमवार दोपहर आग लगी थी. केमिकल के कारण पूरी कंपनी आग की लपटों में घिर गई है. आग के बाद कंपनी से तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई देने लगी. इससे उठने वाले धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था. आग से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

पढ़ें : तीन साल तक जमा किए 1-1 रुपये के सिक्के और खरीदी 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details