नई दिल्ली :30 अक्टूबर 2022 की शाम गुजरात में मोरबी पुल हादसे के दौरान एक केबल सस्पेंशन ब्रिज गिर गया, जिसमें अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इस संदर्भ में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. इसमें कहा जा रहा है कि माछू नदी पर बना मोरबी केबल पुल मरम्मत कार्य व रखरखाव में कमी, कुप्रबंधन या किसी अन्य तकनीकी कारणों से ढह गया है.
कहा जा रहा है कि ब्रिटिश काल में बनाया गया यह पुल काफी पुराना था. इस पुल को 26 अक्टूबर 2022 को जनता के लिए खोला गया था. इसके पहले इस पर आवागमन बंद था और 6 महीने तक चले मरम्मत कार्य के बाद गुजराती नव वर्ष पर इसे लोगों के लिए खोला गया था.
आइए डालते हैं देशभर में हुयी पुल से संबंधित दुर्घटनाओं पर एक नजर ....
21 जुलाई 2001: केरल के कदलुंडी में कदलुंडी नदी के रेल पुल पर हुए हादसे में चेन्नई जाने वाली मैंगलोर मेल की आठ बोगियां पुल पर पटरी से उतर गयीं थीं. कोझीकोड से 10 किलोमीटर दूर कदलुंडी नदी पर हुए हादसे में 57 लोगों की मौत हो गयी थी.
10 सितंबर 2002: बिहार के रफीगंज में रफीगंज रेल पुल पर कलकत्ता से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 130 की मौत हो गयी थी. बिहार राज्य की राजधानी पटना से लगभग 130 मील दूर रफीगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त को बड़ा हादसा माना जाता है.
28 अगस्त 2003: दमन के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में एक पुल नदी में गिर गया था, जिससे एक स्कूल बस और कई अन्य वाहन पानी में बह गए थे. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी थी.
29 अक्टूबर 2005 :तेलंगाना के वेलिगोंडा रेलवे ब्रिज ढहने से पूरी ट्रेन पानी में चली गयी थी, जिसमें 114 लोग मारे गए थे. पुल का एक हिस्सा बह जाने से यह हादसा हुआ था. अचानक आई बाढ़ के कारण हैदराबाद के निकट यह हादसा हुआ था.