दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महाराष्ट्र देगा बड़ा योगदान : फडणवीस - Devendra Fadnavis

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने में महाराष्ट्र एक हजार अरब डॉलर का हिस्सेदार होगा.

Fadnavis
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Aug 15, 2023, 3:11 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने में राज्य एक हजार अरब डॉलर का हिस्सेदार होगा.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद फडणवीस यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए चौबीसों घंटे, सातों दिन काम कर रही है.

फडणवीस ने कहा, सरकार लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करेगी. भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने में महाराष्ट्र एक हजार अरब डॉलर का हिस्सेदार होगा.'

फडणवीस ने ड्यूश बैंक की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को देश में सबसे ठोस बताया गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था न सिर्फ ठोस बल्कि मजबूत भी होगी. उन्होंने 32 (वीरता) पदक प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस, विशेष रूप से गढ़चिरौली पुलिस बल की भी सराहना की.

फडणवीस ने इससे पहले संवाददाताओं से बात करते हुए समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की और 'हर घर तिरंगा' और 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र समाज के अंतिम व्यक्ति के सपनों को पूरा करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.'

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details