दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : RSS मुख्यालय और नागपुर हवाई अड्डे को घोषित किया जा सकता है ड्रोन रहित क्षेत्र

नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय के अलावा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'ड्रोन रहित' क्षेत्र घोषित किए जाने की संभावना है.

आरएसएस मुख्यालय
आरएसएस मुख्यालय

By

Published : Aug 5, 2021, 11:06 PM IST

नागपुर :महाराष्ट्र में नागपुर के महल इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय के अलावा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'ड्रोन रहित' क्षेत्र घोषित किए जाने की संभावना है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बारे में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा समिति की बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा. इस महीने के अंत में प्रस्तावित इस बैठक में समिति में शामिल पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू में वायु सेना के अड्डे पर जून में हुए ड्रोन हमले के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए अलर्ट जारी किया था.

इसे भी पढ़े-पांच अगस्त मोदी सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन, फिर ले सकती है कोई बड़ा फैसला

अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्रालय के निर्देशों के बाद नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर ड्रोन रहित इलाकों के संबंध में दिशा निर्देशों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी शुरू की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details