नई दिल्ली : उद्वव सरकार में मंत्री विजय नामदेव वडेट्टीवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर विवादास्पद दिया है. वह महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है. वह एक 'नचनिया' है, जिसे विवादास्पद लोगों में से एक माना जाता है. महात्मा गांधी पर उनकी टिप्पणी सूरज पर थूकने के समान है. अगर आप सूरज पर थूकते हैं, तो थूक आप पर पड़ता है. वह नाचने वाली हैं, उन्हें हम क्या जवाब दें. दरअसल, कंगना ने मंगलवार को महात्मा गांधी पर निशाना साधा था. कंगना ने कहा था कि दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं 'भीख' मिलती है.
अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना ने मंगलवार को इंस्ट्राग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर महात्मा गांधी को निशाना बनाया. कंगना ने कहा कि अपने नायकों को समझदारी से चुनो. अभिनेत्री ने एक अखबार की पुरानी कतरन साझा की है जिसकी सुर्खी है, गांधी, अन्य नेताजी को सौंपने के लिए सहमत हुए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत ने पिछले हफ्ते कहा था कि 1947 में भारत को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी.