दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना पर उद्धव के मंत्री का विवादास्पद बयान, कहा- नाचनेवाली को क्या जवाब दें - नामदेव वडेट्टीवार

महाराष्ट्र के मंत्री विजय नामदेव वडेट्टीवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी नाचने वाली को हम क्या जवाब दें.

कंगना
कंगना

By

Published : Nov 17, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : उद्वव सरकार में मंत्री विजय नामदेव वडेट्टीवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर विवादास्पद दिया है. वह महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है. वह एक 'नचनिया' है, जिसे विवादास्पद लोगों में से एक माना जाता है. महात्मा गांधी पर उनकी टिप्पणी सूरज पर थूकने के समान है. अगर आप सूरज पर थूकते हैं, तो थूक आप पर पड़ता है. वह नाचने वाली हैं, उन्हें हम क्या जवाब दें. दरअसल, कंगना ने मंगलवार को महात्मा गांधी पर निशाना साधा था. कंगना ने कहा था कि दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं 'भीख' मिलती है.

अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना ने मंगलवार को इंस्ट्राग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर महात्मा गांधी को निशाना बनाया. कंगना ने कहा कि अपने नायकों को समझदारी से चुनो. अभिनेत्री ने एक अखबार की पुरानी कतरन साझा की है जिसकी सुर्खी है, गांधी, अन्य नेताजी को सौंपने के लिए सहमत हुए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत ने पिछले हफ्ते कहा था कि 1947 में भारत को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी.

एक अन्य पोस्ट में रनौत ने दावा किया है कि जिन लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी उन्हें ऐसे लोगों ने अपने आकाओं को सौंप दिया जिनके पास अपने उत्पीड़कों से लड़ने का साहस नहीं था या जिनका खून नहीं खौलता था बल्कि वे चालाक और सत्ता लोलुप थे.

इसके बाद उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए यहां तक दावा किया कि इस बात के सबूत हैं कि वह चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए. 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने हमें सिखाया कि अगर कोई आपको थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल आगे कर दो.

यह भी पढ़ें- कंगना का अब महात्मा गांधी पर निशाना, कहा- दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं 'भीख' मिलती है

इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से किसी को आजादी नहीं मिलती, ऐसे भीख मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें. अभिनेत्री ने कहा कि यह लोगों को अपने इतिहास और अपने नायकों बारे में जानने समय का है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details