दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: 25 जिलों में मिली पाबंदियों में और छूट, जानें क्या-क्या खुलेगा ? - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार धीरे धीरे छूट का दायरा बढ़ा रही है. अब 25 कम संक्रमण वाले जिलों में शापिंग मॉल खोलने सहित अन्य छूट दे दी गई है.

Chief Minister Uddhav Thackeray, maharashtra covid guidelines
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Aug 2, 2021, 11:21 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 11:53 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona In Maharashtra) का संक्रमण करने के साथ ही लोगों को राहत भी मिलनी शुरू हो रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कम संक्रमण दर वाले 25 जिलों में कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा सोमवार देर शाम की.

राज्य सरकार के अनुसार, दुकानों के खुलने के समय को बढ़ा दिया है और इन जिलों में शॉपिंग मॉल के संचालन की भी अनुमति दी गई है. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय भी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे.

सरकार के आदेश में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह से ये छूट प्रभावी होगी. राज्य सरकार ने मुंबई के उपनगरीय ट्रेनों में आम आदमी की यात्रा को अनुमति देने पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानें अब शाम चार बजे के बजाए रात आठ बजे तक और शनिवार को शाम तीन बज तक खुल सकेंगी. गैर जरूरी सामानों की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी. शॉपिंग मॉल को खोलने एवं संचालित करने की अनुमति दे दी है. योग केंद्र, स्पा, सैलून और जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं, लेकिन उनमें एयरकंडीशन नहीं चलेंगे.

35 जिलों लागू रहेगी पाबंदी

रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक इन 25 जिलों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं होगा. राज्य सरकार ने मुंबई और ठाणे जिलों में आपदा प्रबंधन अधिकारियों से कहा है कि वे पाबंदियों पर खुद से निर्णय करें. राज्य के कई व्यवसायी और विपक्षी भाजपा मांग कर रही है कि दुकानों के खुलने का समय शाम चार बजे से बढ़ाकर रात आठ बजे तक किया जाए. शेष 11 जिलों में (36 जिलों में से) जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं, वहां वर्तमान पाबंदियों के तहत ही दुकानों एवं रेस्तरां का संचालन होगा. वर्तमान नियमों के तहत इन जिलों में सप्ताह के दिनों में दुकानों एंव रेस्तरां का संचालन शाम चार बजे तक होता है. ये जिले हैं कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़ और पालघर आदि हैं.

धीरे-धीरे दी जाएगी पाबंदियों में ढील

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray)ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर कम है, वहां पर दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने के लिए उनकी सरकार सोमवार को आदेश जारी करेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मुंबई के लोकल ट्रेनों में समाज के हर तबके को यात्रा की अनुमति देना कठिन होगा, क्योंकि पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. ठाकरे यहां से करीब 230 किलोमीटर दूर सांगली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

पढ़ें: HC ने पूछा: क्या कोविड-19 टीके की तीसरी या बूस्टर खुराक की आवश्यकता होगी

उन्होंने उन इलाकों के लोगों से सहयोग की अपील की जहां अधिक मामलों के कारण पाबंदियों में ढील संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक ढील दिए जाने का संबंध है तो राज्य सरकार आज आदेश जारी कर रही है कि (जहां संक्रमण दर कम है) दुकानें आठ बजे रात तक खोलने की अनुमति दी जाए.

11 जिलों में कोविड की स्थिति चिंताजनक

बहरहाल, जहां संक्रमण के मामलों में अब भी कमी नहीं आ रही है वहां पाबंदियां वैसे ही जारी रहेंगी. ठाकरे ने बताया कि 11 जिलों में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि मैंने जिलाधिकारियों से कहा है कि जांच की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों की कोविड-19 एवं जलजनित बीमारियों से रक्षा हो सके. ऑक्सीजन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक आंकलन के मुताबिक संभावित तीसरी लहर के दौरान एलएमओ की संख्या दूसरी लहर की तुलना में दोगुनी कर दी जाएगी.

समाज के सभी तबके को लोकल ट्रेनों से यात्रा की अनुमति देने के बारे में उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस पर निर्णय करना कठिन होगा, क्योंकि हम धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दे रहे हैं. इसके प्रभाव एवं दुष्प्रभावों का विश्लेषण कर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने निजी सेक्टर से अपील की कि कार्यालय के समय को अलग-अलग करें ताकि एक वक्त पर उनके परिसर में उपस्थित लोगों की संख्या कम रहे. साथ ही लोग बारी-बारी से वर्क फ्रॉम होम एवं वर्क इन ऑफिस का विकल्प चुन सकें.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 2, 2021, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details