दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने को तैयार हुए बालासाहेब थोराट

अपने इस्तीफे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि वह बहुत से पदों पर बने हुए हैं इसलिए अगर किसी दूसरे कार्यकर्ता को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की पद जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

थोराट
थोराट

By

Published : Jan 5, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली :महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत से पदों पर बने हुए हैं इसलिए अगर किसी दूसरे कार्यकर्ता को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की पद जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

सोमवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद आज थोराट ने कहा कि दिल्ली यात्रा और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने का कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. दरअसल जिले के नामकरण में महाविकास आघाड़ी सरकार की प्रमुख घटक दल कांग्रेस रोड़ा बनकर खड़ी है. इसके बाद शिवसेना और कांग्रेस फिर से आमने-सामने आ गई.

पढ़ें :-औरंगाबाद का नाम बदलने पर गिर सकती है उद्धव सरकार : आठवले

इसी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कड़ा विरोध जताया. राजस्व मंत्री थोराट ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कोई औरंगाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव लाता है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details