मुंबई :महाराष्ट्र (Maharashtra) तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक (vaccine doses) लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य के स्वास्थय सचिव डॉ प्रदीप व्यास (Dr Pradip Vyas) ने कहा है कि तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र ने आज दोपहर 2 बजे यह मील का पत्थर (milestone) पार किया. राज्य में अब तक 3,00,27,217 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
रायगढ़ जिले में अब तक 6,04,136 लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं, इनमें से 5,10,331 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 93,793 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है, जबकि 197 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है. इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है.