दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगाने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

राज्य के स्वास्थय सचिव डॉ प्रदीप व्यास (Dr Pradip Vyas) ने कहा कि किया है कि तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य ने आज दोपहर 2 बजे यह मील का पत्थर (milestone) पार किया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 25, 2021, 4:07 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र (Maharashtra) तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक (vaccine doses) लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य के स्वास्थय सचिव डॉ प्रदीप व्यास (Dr Pradip Vyas) ने कहा है कि तीन करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र ने आज दोपहर 2 बजे यह मील का पत्थर (milestone) पार किया. राज्य में अब तक 3,00,27,217 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

रायगढ़ जिले में अब तक 6,04,136 लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं, इनमें से 5,10,331 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 93,793 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है, जबकि 197 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है. इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है.

कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 95.93 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर दो फीसदी हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9371 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 57,62,661 हो गई है.

पढ़ें- महाराष्ट्र : दक्षिण मुंबई में इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, 35 लोग बचाये गये

वहीं, भारत में COVID19 के 51,667 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हो गई. इसके अलावा 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 पहुंत गई है.

साथ 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई. फिलहाव देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details