दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मदुरै वार्षिक रथ उत्सव : मीनाक्षी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

कोरोना महामारी से बचाव के उपायों में दी गई ढील के बाद तमिलनाडु के मदुरै में सड़कों पर सैलाब देखा गया. मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ा.

madurai annual chariot festival
मदुरै वार्षिक रथ उत्सव

By

Published : Apr 15, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:44 PM IST

मदुरै :कोरोना महामारी (COVID-19) से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद मदुरै की वार्षिक रथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा. मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. बता दें कि तमिल महीने चिथिरई के दौरान मनाया जाने वाला त्योहार पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण स्थगित था. मदुरै में वार्षिक रथ उत्सव 2022 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मीनाक्षी अम्मन मंदिर के बाहर भक्तों का हुजूम उमड़ा.

देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर की दिव्य शादी : वार्षिक 'चिथिराई' उत्सव पिछले सप्ताह मंगलवार को मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अपने पारंपरिक मंदिर ध्वज फहराने के साथ शुरू हुआ. चिथिराई महोत्सव, जिसे चिथिरई थिरुविझा, मीनाक्षी कल्याणम या मीनाक्षी थिरुकल्याणम के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर की दिव्य शादीहोती है. मंदिर प्राधिकरण के मुताबिक मीनाक्षी मंदिर में दिव्य विवाह या तिरुकल्याणम के बाद 15 अप्रैल वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन हुआ. कल्लाझगर फेस्टिवल (Kallazhagar festival) 16 अप्रैल को होगा.

मदुरै वार्षिक रथ उत्सव

यह भी पढ़ें-मदुरै में देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का हुआ विवाह, उमड़ी भीड़

देवी मीनाक्षी को मदुरै की दिव्य शासक
बता दें कि मदुरै का वार्षिक रथ यात्रा उत्सव एक महीने तक चलता है. उत्सव के पहले 15 दिन देवी मीनाक्षी को मदुरै की दिव्य शासक के रूप में राज्याभिषेक (coronation of Meenakshi) और भगवान सुंदरेश्वर (Sundareshwar) से उनके विवाह के उत्सव को चिह्नित करते हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details