दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मद्रास उच्च न्यायालय ने बंद किया कोविड19 प्रबंधन पर मामला

तमिलनाडु सरकार को मद्रास हाई कोर्ट ने देश से बाहर यात्रा पर जाने वालों खासकर विद्यार्थियों का टीकाकरण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने राज्य में दवाओं, बिस्तरों की कमी एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर अप्रैल में यह मामला अपने हाथों में लिया था.

मद्रास उच्च न्यायालय
मद्रास उच्च न्यायालय

By

Published : Jun 23, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:15 AM IST

चेन्नई :मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने मंगलवार को केंद्र और तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) को देश से बाहर यात्रा पर जाने वालों खासकर विद्यार्थियों का टीकाकरण शीघ्र पूरा करने का निर्देश (complete the vaccination of students soon) दिया. ऐसे लोगों को टीके की अब दूसरी खुराक (second dose of vaccine) लगनी है.

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ का यह निर्देश एक ऐसे मामले पर आया, जिसकी अदालत राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. हालांकि, पीठ ने निर्देश देने के बाद अर्जी पर सुनवाई बंद कर दी.

पढ़ें-भारत में अब तक 29 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

अदालत ने राज्य में दवाओं, बिस्तरों की कमी एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर अप्रैल में यह मामला अपने हाथों में लिया था. मंगलवार को जब यह मामला सुनवाई के लिए आया, तब पीठ ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और केंद्र एवं राज्य सरकार दूसरी लहर की तुलना में अन्य किसी लहर से निपटने के लिए अधिक तैयार जान पड़ती है.

अदालत ने कहा कि दूसरी लहर से निपटने के लिए आपात आधार पर विकसित की गयी सुविधाएं तत्काल नहीं हटायी जाएं ताकि चार से छह महीने में यदि तृतीय लहर आती है तो उससे इन सुविधाओं के सहयोग से निपटा जा सके.

(भाषा)

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details