दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट दतिया से बीजेपी को बड़ा झटका, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हुई बड़ी हार - महाकाल के दर पर प्रत्याशी

Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE
एमपी विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:32 PM IST

19:30 December 03

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बड़ी हार

  1. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बड़ी हार.
  2. कांग्रेस के प्रत्याशी से हारे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.
  3. 8 हजार वोटों से हारे नरोत्तम मिश्रा

18:37 December 03

हाई प्रोफाइल सीट डबरा से चुनाव हारीं इमरती देवी

  1. हाई प्रोफाइल सीट डबरा से चुनाव हारीं इमरती देवी
  2. समधी से चुनाव हारीं इमरती देवी
  3. उपचुनाव में भी करना पड़ा था हार का सामना

18:16 December 03

दतिया में शुरू हुई री काउंटिंग

  1. दतिया में शुरू हुई री काउंटिंग.
  2. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नहीं मारी हारी

17:43 December 03

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी हारे

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी हारे

जीतू पटवारी 35489 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा से हारे

17:42 December 03

राघौगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह जीते

राघौगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह जीते

जयवर्धन सिंह ने 4505 वोटों से जीते

17:06 December 03

कमलनाथ ने हार की स्वीकार

  1. मध्य प्रदेश कांग्रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  2. कमलनाथ का बयान प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं.
  3. विपक्षी दल के नाते जो हमारी भूमिका है उसे हम बखूबी निभाते रहेंगे
  4. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस तरह जनता ने उन्हें समर्थन दिया है, वह उसे पर खरे उतरेंगे और जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है भाजपा उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे.
  5. कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा करता हूं मुझे उम्मीद है कि यह विश्वास मतदाताओं ने बीजेपी पर जताया है, उसे पर बीजेपी विश्वासघात नहीं करेगी
  6. हम विचार करेंगे कि क्या हमें कमियां थी क्यों हम मतदाताओं को अपनी बात नहीं समझ पाए हर उम्मीदवार से चर्चा करके उनसे चर्चा करके अगले कि दोनों में चर्चा करेंगे उसे चर्चा के बाद हम इसका निष्कर्ष निकलेंगे की क्यों हारे

17:01 December 03

डबरा विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश आगे

  1. डबरा विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश आगे
  2. राजे 831 वोटो से 14वें राउंड में आगे

17:00 December 03

ग्वालियर में महल को लगा झटका

  1. ग्वालियर में महल को लगा झटका.
  2. महल की सीट कांग्रेस के हाथों में पहुंची.
  3. ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस से सतीश सिकरवार जीते.
  4. भाजपा प्रत्याशी माया सिंह को हार का सामना करना पड़ा

15:57 December 03

छिन्दवाड़ा से कमलनाथ 35 हजार वोटों से जीते

छिन्दवाड़ा से कमलनाथ 35 हजार वोटों से जीते

15:39 December 03

एमपी की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से जीते शिवराज सिंह चौहान

एमपी की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से जीते शिवराज सिंह चौहान

14:45 December 03

दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जीते

तोमर जीते और फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जीते

14:43 December 03

अमरवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका शाह बट्टी चुनाव हारी

  1. अमरवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका शाह बट्टी चुनाव हारी
  2. मोनिकाा शाह बट्टी के पिता रावण उपासक हैं

14:43 December 03

भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा हारे

भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा हारे

14:38 December 03

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर चुनाव जीतीं

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर चुनाव जीतीं

14:37 December 03

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 22,500 से अधिक मतों से आगे

मुरैना जिले की हॉट सीट दिमनी विधानसभा 18वें राउंड के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 22,500 से अधिक मतों से आगे

14:37 December 03

सतना रैगांव विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की जीत तय 2 राउंड की गिनती शेष

14:36 December 03

इंदौर में सबसे बड़ी जीत के करीब पहुंचे बीजेपी

  1. इंदौर में सबसे बड़ी जीत के करीब पहुंचे बीजेपी.
  2. प्रत्याशी रमेश मेंदोला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में 10 में राउंड में 70273 की लीड.
  3. पांच राउंड शेष, बीते चार बार से विधायक हैं मेंदोला.
  4. सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाते रहे हैं विधायक मेंदोला

14:30 December 03

बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को चुनाव हराया

भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को चुनाव हराया

14:11 December 03

बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस करीब 31000 वोट से जीती

बुरहानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस करीब 31000 वोट से जीती

14:09 December 03

नरसिंहपुर सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल

नरसिंहपुर सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल

14:09 December 03

सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत पीछे

सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत पीछे

14:08 December 03

डबरा से इमरती देवी पीछे

डबरा से इमरती देवी पीछे

14:08 December 03

हरसूद सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय शाह चुनाव जीते

  1. हरसूद सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय शाह चुनाव जीते

14:07 December 03

भोपाल की उत्तर विधानसभा से जीत की ओर बढ़ रहे आतिफ अकील

  1. भोपाल की उत्तर विधानसभा में 16 राउंड हुए पूरे
  2. 27086 मतों से कांग्रेस आगे
  3. जीत की ओर बढ़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील

14:06 December 03

नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से आगे

  1. दिमनी विधानसभा
  2. बीजेपी - नरेंद्र सिंह तोमर - 49041
  3. कांग्रेस - रविंद्र सिंह भिड़ौसा- 17127
  4. बीएसपी - बलवीर सिंह दंडोतिया- 43684
  5. दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर 5357 वोटों से आगे

14:05 December 03

शाजापुर विधानसभा सीट से इंदर सिंह परमार से चुनाव जीते

शाजापुर विधानसभा सीट से इंदर सिंह परमार से चुनाव जीते

14:04 December 03

  1. अनूपपुर जिले से कोतमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की है.
  2. भाजपा प्रत्याशी को 65086 और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को 42117 मिले.
  3. भाजपा प्रत्याशी 22969 मतो से जीत दर्ज की

13:58 December 03

बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उईके जीती

  1. मंडला विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी - संपतिया उईके को- 97717 वोट मिले.
  2. कांग्रेस प्रत्याशी- डॉक्टर अशोक मार्सकोले को 88686वोट मिले.
  3. कुल-9031 वोट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व राजसभा संसद सम्पतिया उईके ने जीत दर्ज की.

13:49 December 03

मंडला के निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

  1. मंडला के निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे
  2. कुलस्ते 11 हजार वोटों से हारे
  3. कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जीत

13:43 December 03

ग्वालियर में बीजेपी आगे

  1. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह, कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से 4260 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  2. ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार से 1800 वोटों से आगे चल रही है.
  3. भितरवार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर, कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह से 3203 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  4. ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा से 7567 वोटों से आगे चल रहे हैं
  5. डबरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से आगे चल रही हैं
  6. ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर से आगे चल रहे हैं

13:41 December 03

नेपानगर में बीजेपी जीती

  1. बुरहानपुर में 22 राउंड को काउंटिंग खत्म.
  2. नेपानगर विधानसभा सीट में मंजू राजेंद्र दादू बीजेपी 44805 मतों से चुनाव जीती
  3. कांग्रेस की गेन्दू बाई चौहान को भारी मतों के अंतर से किया पराजित.

13:40 December 03

सुमावली से बसपा आगे

  1. बीजेपी - ऐंदल सिंह गुर्जर - 34605
  2. कांग्रेस - अजब सिंह कुशवाह - 32575
  3. बीएसपी - कुलदीप सिंह सिकरवार - 38367
  4. सुमावली से कुलदीप सिकरवार 73762 वोटों से आगे

13:39 December 03

45 हजार वोटों से आगे रामेश्वर शर्मा

  1. भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा की निर्णायक बढ़त.
  2. 11 राउंड की काउंटिंग के बाद करीब 45000 वोटो की बढ़त बनाई

12:43 December 03

दिमनी सीट से तोमर आगे

  1. दिमनी में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर 39782
  2. कांग्रेस के रविंद्र सिंह भिड़ौसा 14108
  3. बीएसपी के बलवीर सिंह दंडोतिय- 38587
  4. तोमर 1195 से बीजेपी आगे

12:38 December 03

कालापीपल से भाजपा की जीत

शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी जीते अधिकृत घोषणा होना बाकी, शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 8000 वोटो से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार शाजापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावत 368 वोटो से evm गिनती में आगे है, पोस्टलावैलिड वोटो की गिनती जारी

12:28 December 03

दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर पीछे

  1. दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर पीछे
  2. नरेंद्र सिंह तोमर - 28118
  3. कांग्रेस - रविंद्र सिंह भिड़ौसा - 10541
  4. बीएसपी- बलवीर सिंह दंडोतिया- 29785
  5. दिमनी से बलवीर डंडोतिया 1667 वोटों से आगे

12:22 December 03

मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन का कहना है, "52 जिलों में से प्रत्येक में वोटों की गिनती समय पर शुरू हुई... हर जगह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. कई राउंड हो चुके हैं. हम नतीजे दिखा रहे हैं

12:11 December 03

सतना विधानसभा सीट तीसरा राउंड

भाजपा गणेश सिंह 9100

कांग्रेस सिद्धार्थ कुशवाहा 8096

बसपा रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) 7249

कुल 1004 वोट से भाजपा आगे

रामपुर बघेलान विधानसभा सीट तीसरा राउंड

भाजपा विक्रम सिंह 12549

कांग्रेस रामशंकर पयासी 10297

बसपा मणिराज सिंह 7382

कुल 2252 वोट से भाजपा आगे

चित्रकूट विधानसभा सीट तीसरा राउंड

भाजपा सुरेंद्र सिंह गहरवार 9025

कांग्रेस नीलांशु चतुर्वेदी 11434

कुल 2409 वोट से कांग्रेस आगे

12:09 December 03

राघौगढ़ जयवर्द्धन सिंह 2819 वोट से आगे हुए

राघौगढ़ जयवर्द्धन सिंह 2819 वोट से आगे हुए

12:08 December 03

दनावर से भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तिगांव 211 वोट से आगे

  1. बदनावर से भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तिगांव 211 वोट से आगे.
  2. धार से भाजपा की नीना वर्मा 1756 वोट से आगे.
  3. मनावर से कांग्रेस के डॉक्टर हीरालाल अलावा 543 वोट से आगे.
  4. धार से भाजपा की नीना वर्मा 1756 वोट से आगे.

12:05 December 03

लहार से गोविंद सिंह पीछे

  1. भिंड के लहार विधानसभा
  2. बीजेपी के अम्बरीष शर्मा- 5085
  3. कांग्रेस- डॉक्टर गोविंद सिंह- 3547
  4. बीएसपी- रसाल सिंह - 836

11:31 December 03

श्योपुर में कांग्रेस के बाबू जंडेल 3998 वोटों से चल रहे आगे

श्योपुर में कांग्रेस के बाबू जंडेल 3998 वोटों से चल रहे आगे

11:27 December 03

नरेला सीट से विश्वास सांरग पीछे

भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विश्वास सारंग 1049 वोटो से पीछे

11:26 December 03

भोपाल में आरिफ मसूद पीछे

भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी के भगवानदास सबनानी 6867 वोटो से आगे.

भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 4844 वोटो से आगे

भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस के आरिफ मसूद 11344 वोटों से पीछे

11:26 December 03

नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विश्वास सारंग 1049 वोटो से पीछे

भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विश्वास सारंग 1049 वोटो से पीछे

11:25 December 03

  1. शिवपुरी की पोहरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक भाजपा - 5859, कांग्रेस - 13932, बसपा - 6699
  2. कांग्रेस 7233 वोटों से आगे
  3. राज्यमंत्री भाजपा तीसरे नंबर पर

11:19 December 03

हुजूर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा आगे

  1. भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा 16886 वोटों से आगे.
  2. पांच राउंड की मतगणना खत्म

11:19 December 03

गोपाल भार्गव की बढ़त 28700

रहली विधानसभा में 7 राउंड बाद गोपाल भार्गव की बढ़त 28700

11:16 December 03

रीवा में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस आगे

  1. रीवा- मऊगंज जिला
  2. रीवा- बीजेपी राजेंद्र शुक्ला 7218 वोट से आगे.
  3. मनगवा - बीजेपी नरेंद्र प्रजापति चौथे राउंड के बाद 5864 वोट से आगे.
  4. सिरमौर में कांग्रेस रामगरीब आदिवासी 531 वोट से आगे.
  5. सेमरिया में कांग्रेस अभय मिश्रा 1790 वोट से आगे.
  6. त्योंथर में कांग्रेस रमाशंकर पटेल 770 वोट से आगे.
  7. गुढ़ में बीजेपी नागेंद्र सिंह 1291 वोट से आगे.
  8. मऊगंज में बीजेपी प्रदीप पटेल 7 राउंड के बाद 3958 से आगे.
  9. देवतलाब में बीजेपी गिरीश गौतम 3738 वोट से आगे

10:57 December 03

बड़वाह में बीजेपी प्रत्याशी सचिन बिरला 2211 से आगे

  1. बड़वाह में बीजेपी प्रत्याशी सचिन बिरला 2211 से आगे.
  2. भीकन गांव में बीजेपी नंदा ब्रह्मणे 1000 मतों से आगे.
  3. महेश्वर में कांग्रेस विजयालक्ष्मी साधौ 5048 मतों से आगे.
  4. भगवानपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी केदार डाबर 17300 से आगे.
  5. खरगोन से बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार 6382 से आगे.
  6. कसरावद से बीजेपी आत्मराम पटेल 1708 से आगे

10:55 December 03

नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से आगे

  1. दिमनी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर-16496
  2. कांग्रेस - रविंद्र सिंह भिड़ौसा - 4356
  3. बीएसपी -बलवीर सिंह दंडोतिया- 12712
  4. भाजपा से नरेंद्र सिंह तोमर 3784 से आगे

10:54 December 03

राघोगढ़ से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह पिछड़े

दूसरे चरण में राघोगढ़ से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह पिछड़े.

843 से पीछे हुए जयवर्द्धन सिंह

10:48 December 03

खरगोन से बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार 1780

  1. खरगोन से बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार 1780
  2. बड़वाह में बीजेपी प्रत्याशी सचिन बिरला, 1215 वोटों से आगे
  3. भीकनगांव में बीजेपी नंदा ब्रह्मणे 1533 से आगे
  4. महेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी विजयलक्ष्मी साधौ 4862 से आगे
  5. भगवानपुरा कांग्रेस केदार डाबर 7203 मतों से आगे
  6. कसरावद से बीजेपी के आत्मराम पटेल 1659 से आगे

10:43 December 03

मल्हारगढ़ से चौथे राउंड में भाजपा के जगदीश देवड़ा 5460 मतों से आगे

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ से चौथे राउंड में भाजपा के जगदीश देवड़ा 5460 मतों से आगे

10:15 December 03

रहली विधानसभा में तीसरा राउंड में भाजपा के गोपाल भार्गव आगे

  • रहली विधानसभा में तीसरा राउंड में भाजपा के गोपाल भार्गव आगे.
  • कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति पटेल से 7472 वोट से आगे.

10:14 December 03

भोपाल में चुनाव रुझानों के बीच भोपाल में सिंधिया एक्टिव

  1. भोपाल में चुनाव रुझानों के बीच भोपाल में सिंधिया एक्टिव.
  2. ज्योतिराध्य सिंधिया पहुंचे सीएम हाउस.
  3. सिंधिया ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

10:04 December 03

दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे

  1. दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे
  2. झाबुआ सें विक्रांत भूरिया पीछे

10:03 December 03

राघौगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह आगे 5203

  • राघौगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह आगे 5203
  • हीरेन्द्र सिंह पीछे 4601
  • 602 से जयवर्धन सिंह आगे

09:50 December 03

बुरहानपुर में पहला राउंट की गिनती खत्म

  1. बुरहानपुर में पहला राउंट की गिनती खत्म.
  2. कांग्रेस के ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा 4272
  3. बीजेपी की अर्चना चिटनीस 6238
  4. 1966 बीजेपी की अर्चना चिटनीस आगे

09:46 December 03

भिंड पहला राउंड खत्म

  1. भिंड पहला राउंड खत्म.
  2. बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह 5128
  3. बीएसपी के संजीव सिंह 2766
  4. कांग्रेस राकेश 2519.
  5. बीजेपी 2362 वोट से आगे
  6. भिंड के अटेर विधानसभा में पहला राउंड पूरा.
  7. बीजेपी - अरविंद भदौरिया- 3707
  8. कांग्रेस- हेमंत कटारे- 6277

09:44 December 03

छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे

  1. छिंदवाड़ा में पहले राउंड की गिनती खत्म.
  2. विवेक बंटी साहू 4730
  3. कमलनाथ 6680
  4. कांग्रेस 1950 से आगे
  5. चौरई में बीजेपी लखन वर्मा 263 वोट से आगे.
  6. पांढुर्णा में निलेश उइके 2000 वोट से आगे.
  7. परासिया में सोहन वाल्मिक 532 वोट से आगे.
  8. अमरवाड़ा में मोनिका 5349 को वोट, कमलेश शाह 3960

09:43 December 03

लहार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह पीछे

  1. भिंड में पहले राउंड की गिनती खत्म
  2. लहार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह पीछे.
  3. अम्बरीश शर्मा आगे चल रहे हैं

09:23 December 03

सतना विधानसभा क्षेत्र बीजेपी 90 वोट से आगे

  • सतना विधानसभा क्षेत्र बीजेपी 90 वोट से आगे.
  • चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र बीजेपी 635 वोट से आगे.
  • रैगांव विधानसभा पहला राउंड.
  • भाजपा प्रतिमा बागरी 4246
  • कांग्रेस कल्पना वर्मा 1286
  • बसपा देवराज अहिरवार 714
  • कुल मत 6246 गणना
  • 2960 वोट से भाजपा आगे.

09:21 December 03

पहला राउंड देवास में कांग्रेस 59 वोटों से आगे

  1. पहला राउंड देवास में कांग्रेस 59 वोटों से आगे.
  2. हाट पिपलिया करीब 1500 वोटो से कांग्रेस.
  3. सोनकच्छ में 976 मतो से BJP आगे.
  4. बागली में 3800 वोट से BJP आगे.
  5. खातेगांव 1546 वोट से BJP आगे

09:21 December 03

सीधी जिले के पहले राउंड की गणना हुई पूर्ण

  1. सीधी मतगणना अपडेट
  2. सीधी जिले के पहले राउंड की गणना हुई पूर्ण.
  3. सीधी विधानसभा क्षेत्र से रीति पाठक 610 वोटो से आगे चल रही है.
  4. धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम 1000 मत से आगे चल रहे है.
  5. चुरहट विधानसभा क्षेत्र से अजय सिंह 900 वोट से आगे चल रहे है.
  6. सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विश्वामित्र पाठक 550 मत से आगे चल रहे है.

09:21 December 03

छिंदवाड़ा जिले की चार विधानसभा में कांग्रेस और तीन में बीजेपी आगे

छिंदवाड़ा जिले की चार विधानसभा में कांग्रेस और तीन में बीजेपी आगे

09:20 December 03

महाकौशल जबलपुर में पहला राउंड

  1. महाकौशल जबलपुर में पहला राउंड
  2. पाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय बिश्नोई 2811 मतों से आगे.
  3. उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे 3311 मतों से आगे.
  4. बरगी से भी भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह 6162 मतों आगे.
  5. कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी 4115 मतों से आगे.
  6. पश्चिम सीट से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह 3086 मतो से आगे.
  7. पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर 2251 से आगे.
  8. सीहोरा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े 4074 मतों से आगे.
  9. पनागर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल 2047 से आगे
  10. जबलपुर अपडेट 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे केवल पनागर विधानसभा से कांग्रेस आगे चल रही है

09:19 December 03

सागर के गढ़ाकाटो से पहले राउंड में गोपाल भार्गव 3000 वोट से आगे.

  1. सागर के गढ़ाकाटो से पहले राउंड में गोपाल भार्गव 3000 वोट से आगे.

09:05 December 03

मंदसौर में बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया 2100 वोट से आगे

  1. मंदसौर में बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया 2100 वोट से आगे.
  2. सुवासरा -विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग 2500 वोटो से आगे.
  3. मल्हारगढ़- विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा 1800 वोटो से आगे

09:05 December 03

ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 2630 से आगे

ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 2630 से आगे

09:04 December 03

बुरहानपुर में पहले राउंड में भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस आगे

  1. बुरहानपुर में पहले राउंड में भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस आगे

09:03 December 03

महाकौशल जबलपुर में पहला राउंड

  1. महाकौशल जबलपुर में पहला राउंड.
  2. पाटन विधानसभा से भाजपा 2811 मतों से आगे.
  3. उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा 3311 मतों से आगे.
  4. बरगी से भी भाजपा आगे

09:02 December 03

बुधनी से सीएम शिवराज आगे

  1. सीहोर के आष्टा विधनसभा में डाक मत पत्रों में 341 से कांग्रेस आगे.
  2. बुधनी से सीएम शिवराज आगे.
  3. इछावर में पहले राउंड में कांग्रेस आगे

09:02 December 03

ग्वालियर में डाक मत पत्रों में कांग्रेस आगे

  1. ग्वालियर में डाक मत पत्रों में कांग्रेस आगे.
  2. बीजेपी - 2 सीट पर आगे
  3. कांग्रेस - 4 सीट पर आगे

08:43 December 03

ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के डाक मत पत्रों की गिनती

  1. ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के डाक मत पत्रों की गिनती शुरू.
  2. ईवीएम मशीन भी पहुंची टेविलो पर
  3. कुछ ही देर बाद डाक मत पत्रों का आयेगा रुझान
  4. इसके बाद EVM की गिनती भी होगी शुरू

08:41 December 03

इंदौर में डाक मत पत्रों की गणना में इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय

  1. इंदौर में डाक मत पत्रों की गणना में इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय
  2. इंदौर दो से रमेश मेंदोला.
  3. इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया.
  4. राउ से मधु वर्मा आगे

08:40 December 03

शहडोल में बहुत धीरे चल रहा मतगणना का कार्य

  • शहडोल में बहुत धीरे चल रहा मतगणना का कार्य.
  • अभी तक शुरू नहीं हो सकी पोस्टल बैलेट की गिनती.
  • विधानसभावार अभी पोस्टल बैलेट को अलग कर रहे मतदानकर्मी.
  • मतगणना कार्य में देरी होने से प्रत्याशियों के एजेंट में नाराजगी.
  • निर्वाचन तैयारियों में लापरवाही से मतगणना में हो रही है देरी.
  • शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होनी है गिनती

08:34 December 03

श्योपुर में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू

  1. श्योपुर में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू.
  2. श्योपुर विधानसभा की 5 एवं विजयपुर की 4 टेबिलों पर गिने जा रहे 3873 मतपत्र

08:34 December 03

मतगणन

  1. सतना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी रामशंकर पयाशी, रामपुर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सिंह पहुंचे मतगणना स्थल.
  2. अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल पहुंचे मतगणना स्थल.
  3. सतना जिले में सातों विधानसभा सीटों में करीब 12 लाख मतदाताओं की मतों का आज खुलेगा राज.

08:17 December 03

भगवान के दर पर कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी

  1. जीत की कामना लिए इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचे इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और तीन के प्रत्याशी पिंटू जोशी.
  2. मंदिर परिसर में की पूजा अर्चना

08:15 December 03

खरगोन के पीजी कॉलेज में स्ट्रॉग रूम खोलकर डाकमत पत्रों के काउंटिंग शुरू.

खरगोन के पीजी कॉलेज में स्ट्रॉग रूम खोलकर डाकमत पत्रों के काउंटिंग शुरू.

08:14 December 03

भिंड की पांच विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना हुई शुरू

  1. भिंड की पांच विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना हुई शुरू.
  2. भिंड मुख्यालय के आईटीआई परिसर में ही बनाया गया है मतगणना स्थल.
  3. पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने आधे घंटे बाद शुरू की जाएगी. ईवीएम पर वोट की काउंटिंग.
  4. भिंड विधानसभा में अटेर लहार मेहगांव और गोहद में 3 -3 टेबल पर जारी है डाक मतपत्रों की गणना

08:10 December 03

रायसेन मतगणना केंद्र पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री

  1. रायसेन मतगणना केंद्र पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री
  2. ठाकुर रामपाल सिंह मध्य प्रदेश की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से हैं.
  3. भाजपा की उम्मीदवार ठाकुर रामपाल सिंह ने किया भारी बहुमत से जीत का दावा.

08:09 December 03

भगवान भोले की शरण में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

  1. भगवान भोले की शरण में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.
  2. ग्वालियर के प्रसिद्ध मंदिर अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की.
  3. भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.
  4. ऊर्जा मंत्री ने अपनी जीत का दावा किया.
  5. सेवा, भाव और विकास 2020 से अधिक मतों से जनता चुनाव जीत रही है.
  6. मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है.

08:09 December 03

पूर्व मंत्री और खरगोन से बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार मत गणना स्थल पहुंचे

  1. पूर्व मंत्री और खरगोन से बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार मत गणना स्थल पहुंचे.

08:07 December 03

शासकीय महिला पॉलिटेकनिक में होगी वोटों की गिनती

  1. शासकीय महिला पॉलिटेकनिक में होगी वोटों की गिनती.
  2. बुधनी से सीएम शिवराज सहित जिले भर में 39 उम्मीदवार मैदान में.
  3. स्ट्रांग रूम खोला गया, ईवीएम को मतगणना के लिए लाया गया.
  4. सीहोर विधानसभा की गणना 19 राउंड में होगी.
  5. बुधनी विधानसभा के मतों की गणना 22 राउंड में होगी.
  6. आष्टा विधानसभा और इछावर विधानसभा के मतों की गणना 20 राउंड में होगी.

08:02 December 03

लगातार यहां देखें एमपी समेत 4 राज्यों का लाइव TV अपडेट

07:55 December 03

नतीजे से पहले महाकाल के दर पर प्रत्याशी

विंध्य अंचल में शुरु हुई मतगणना
  1. नतीजे से पहले उज्जैन में प्रत्याशी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
  2. घटिया विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सतीश मालवीय ने भगवान महाकाल के दर्शन किए.
  3. वहीं नागदा खाचरोद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
  4. उज्जैन तराना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महेश परमार ने आशीर्वाद लिया.
  5. महाकाल मंदिर के कर्मचारियों की मानें तो इंदौर एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गी पट खुलते ही भगवान के दर्शन कर इंदौर रवाना हो गए थे.

07:47 December 03

Madhya Pradesh Election Result 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई. बस कुछ ही पलों में मतगणना शुरू होने वाली है. सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग होगी. 3 दिसंबर को एमपी के भाग्य का फैसला होगा. एमपी की सियासत का ऊंट किस करवट बैठता है. एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया. बीजेपी ने जहां चुनावी मैदान में अपने दिग्गजों नेताओं को उतारा तो कांग्रेस भी मजबूती से खड़ी रही. इस चुनाव में कुर्ता फाड़ बयानों का सिलसिला भी खूब देखने मिला. इसके अलावा दूसरी पार्टियां जैसे आप, सपा और बसपा भी एमपी में जीत के लिए प्रयास करते नजर आए. बता दें 17 नवंबर एक चरण में एमपी में मतदान हुआ था. इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था. वहीं एग्जिट पोल में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने की बात सामने आई है. देखना होगा कि एग्जिट पोल सही निकलता है यहा जनता अपना अलग पोल बनाती है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details