बेलगावी : कर्नाटक के बेलगावी स्थित हिंडालगा केंद्रीय कारागार (Hindagala Central Prison) के मुख्य अधीक्षक कृष्णकुमार के आवास पर एसीबी (Anti Corruption Bureau-ACB) के अधिकारियों ने छापा मारा (ACB officials raid). ये छापामारी बेलगावी के बाहरी इलाके में स्थित हिंडालगा जेल से सटे उनके सरकारी आवास पर की गई.
बेंगलुरु से एसीबी के पांच अधिकारियों की एक टीम आज सुबह निरीक्षण के लिए गई है. उनके साथ स्थानीय एसीबी अधिकारी भी मौजूद हैं.