दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड: दो करोड़ की लग्जरी कार की वजह से बढ़ी थी शाइस्ता परवीन और जैनब के बीच दूरी - अतीक अहमद हत्याकांड

उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और देवरानी जैनब के बीच आखिर किस चीज को लेकर दूरियां बढ़ीं, आइए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 5:55 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी ज़ैनब के बीच जो दूरियां बढ़ीं हैं उसका एक कारण दो करोड़ से अधिक कीमत वाली लैंड रोवर डिफेंडर कार भी बतायी जाती है. बताया जाता है कि जब अतीक अहमद के फाइनेंसर ने महंगी विदेशी कार अशरफ को दी और उस कार से अशरफ की पत्नी ज़ैनब चलने लगी तो शाइस्ता नाराज़ हो गयी थी. इसके बाद देवरानी जेठानी के बीच तनाव बढ़ गया था. फिलहाल उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद और अशरफ की पत्नी आरोपी होने के बाद से फरार चल रही हैं. प्रयागराज के साथ ही कौशांबी की पुलिस और एसटीएफ भी उनकी तलाश कर रही है.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के बीच प्रेम की जितनी चर्चा हर तरफ होती रही है उतनी ही चर्चा अतीक अशरफ की पत्नी के बीच होने वाले टशन को लेकर भी हो रही है. कहा यहां तक जाता है कि शाइस्ता परवीन और ज़ैनब के बीच मनमुटाव की वजह से ही लंबे समय से अशरफ की पत्नी ज़ैनब पैतृक आवास से दूर कौशांबी में रहती थी.

पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि अतीक अहमद के एक फाइनेंसर ने अशरफ को एक लैंड रोवर डिफेंडर कार उपहार में दी थी. इस कार को अशरफ ने अपनी पत्नी ज़ैनब को चलने के लिए दे दिया था. उस मंहगी कार से ज़ैनब को चलते हुए देखकर शाइस्ता परवीन भड़क गई और ज़ैनब को ताना मारने लगी. इसके बाद इसी बात पर शाइस्ता परवीन और ज़ैनब के बीच कहासुनी हुई. शाइस्ता के साथ हुये उसी विवाद के बाद ज़ैनब और उसके बीच दूरियां बढ़ गयी थी. इसके बाद शाइस्ता की बातों से आहत होकर ज़ैनब ने घर से दूरी बना ली.

शाइस्ता और ज़ैनब के बीच दूरियां बढ़ने का खुलासा पुलिस की जांच में भी हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के गुजरात जेल जाने के बाद अशरफ का दखल रियल स्टेट के कारोबार में बढ़ गया था. इस बीच अतीक के फाइनेंसर ने दो करोड़ से अधिक कीमत की लैंड रोवर डिफेंडर कार अशरफ को गिफ्ट में दी थी. इसी कार को लेकर शाइस्ता और जैनब के बीच दूरियां बढ़ीं.

सूत्रों की मानें तो शाइस्ता के मुकाबले ज़ैनब ज्यादा लग्जरी जीवन जीना पसंद करती थी. ज़ैनब से सस्ती गाड़ियों से चलने की वजह से शाइस्ता और ज़ैनब के बीच रिश्तों में ज्यादा खटास आ गई थी. बताया यह भी जाता है कि जब चार साल पहले अशरफ जेल चला गया तो ज़ैनब ने शाइस्ता से 20 लाख रुपये मांगे थे लेकिन शाइस्ता ने रुपये देने से पहले ज़ैनब को ताना मार दिया था. इसके बाद ज़ैनब ने रुपये लेने से इनकार कर दिया था. वहीं से उनके रिश्तों में और ज्यादा खटास आ गयी थी.फिलहाल इस वक्त ज़ैनब और शाइस्ता दोनों उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनने के बाद फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की रिमांड फिर बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details