दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड की महिला की लखनऊ में गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही कारणों की जांच - झारखंड से जुड़ी खबर

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. महिला के पति रसद विभाग में नौकरी करते हैं. पुलिस के अनुसार महिला झारखंड की रहने वाली है और इन दिनों चिनहट थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में रहती थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 8:03 PM IST

Updated : May 19, 2023, 8:23 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारा गांव की एक महिला (36) की गला रेत कर हत्या की घटना सामने आई है. हत्यारे ने महिला अनामिका के ऊपर चाकू से कई वार किए हैं. ‌घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई. अनामिका अपने घर में अकेली ही थी. अनामिका के पति खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात हैं. पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

लखनऊ में शुक्रवार दिनदहाड़े रदस विभाग में कार्यरत आदर्श कुमार सिंह की पत्नी अनामिका (35) की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. पति के आने पर घटना की जानकारी हुई. परिजन उन्हें लहूलुहान हालत में सहारा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया. चिनहट पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में सूचना मिली की छोटा भरवारा गांव स्थित अरबन स्कूल के पास एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचने पर जानकारी हुई आदर्श कुमार की पत्नी अनामिका की किसी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या के कारणों और हत्यारों के विषय में पता लगाया जा रहा है.

वहीं घर में घुसकर महिला की हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए. सभी का कहना है कि दिन दहाड़े हत्या से लोग सकते में हैं. वहीं घटना की सूचना पर चिनहट, गोमतीनगर विस्तार और बीबीडी थानों की पुलिस घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटनास्ठल की जांच के लिए फोऱेंसिक टीम ने भी नमूने एकत्र किए हैं.


यह भी पढ़ें : दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, बैंक से कहा- जारी करना बंद करें

Last Updated : May 19, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details