दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ले.जनरल मनोज पांडे बने ईस्टर्न कमांड के नए कमांडर

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है, जो सोमवार 31 मई को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे इस नियुक्ति से पहले अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे

By

Published : Jun 1, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली :लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) ने आज (मंगलवार) से महत्वपूर्ण पूर्वी सेना कमान के नए कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ) के रूप में कार्यभार संभाला. यह कमान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा के लिए तैनात है.

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है. जो सोमवार (31 मई) को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे इस नियुक्ति से पहले अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे.

पढ़ें-1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है : नौसेना प्रमुख

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन दिया गया था. अपने करियर में उन्होंने सभी प्रकार के इलाकों में पारंपरिक और साथ ही आतंकवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमान संभाली हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह आर्म्ड कोर के अधिकारी हैं. उन्हें दिसंबर 1983 में 81 आर्मर्ड रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था.

अधिकारी ने सेना की सभी छह भौगोलिक कमानों के साथ-साथ सेना प्रशिक्षण कमान में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उन्होंने सेना मुख्यालय में कई संवेदनशील पदों पर कार्य किया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details