नई दिल्ली :लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) ने आज (मंगलवार) से महत्वपूर्ण पूर्वी सेना कमान के नए कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ) के रूप में कार्यभार संभाला. यह कमान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा के लिए तैनात है.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है. जो सोमवार (31 मई) को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे इस नियुक्ति से पहले अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे.
पढ़ें-1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है : नौसेना प्रमुख