धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी बड़े शहरों की तर्ज पर अब घटनाएं होने लगी है. ताजा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरतुली का है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाने के बाद विवाद होने पर चाकू मारकर घायल कर दिया. उसके बाद खुद को भी घायल कर लिया. दोनों अलग अलग अस्पताल में भर्ती हैं.
क्या है पूरा मामला :ग्राम खरतुली निवासी एक युवक का गांव की ही एक लड़की के साथ अफेयर था. दोनों गुरुवार रात मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान विवाद होने पर चाकूबाजी की घटना हो गई. आरोपी युवक गांव की लड़की से 3 साल से मोहब्बत करता था. लड़की गुरुवार रात मिलने के लिए आई थी. युवक डराने के लिए अपने साथ चाकू लेकर गया था.
दूसरे के साथ प्रेम करने का आरोप :युवक ने उसको अपना स्टेटस भी दिखाया और कहा कि किसी दूसरे के साथ प्रेम क्यों करती हो. इसके बाद युवक ने उसे ऐसा करने से मना किया. वहीं युवक ने शादी के लिए कहा तो युवती मना करने लगी. इसी दौरान युवक ने चाकू चला दिया, जिससे युवती घायल हो गई. उसके बाद उसने अपने आप को भी घायल कर लिया. शुक्रवार रात 12 बजे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की हत्या
पुलिस ने केस दर्ज किया :डीएसपी केके बाजपेई ने बताया कि '' खरतुली का युवक कुरूद में पढ़ने वाली गांव की युवती से प्रेम करता है. दोनों मिलने के लिए इकट्ठा हुए थे. किसी बात पर सुरेंद्र ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद भी घायल हो गया. धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है. दोनों अलग अलग अस्पताल में भर्ती हैं.''