दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई, लुकआउट नोटिस जारी - कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

दिल्ली के खान मार्केट में स्थित खान चाचा समेत तीन रेस्तरां से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. साकेत कोर्ट में नवनीत कालरा की अर्जी पर कल तक के लिए सुनवाई टल गई है. कालरा की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.

नवनीत कालरा
नवनीत कालरा

By

Published : May 10, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की साकेत कोर्ट में नवनीत कालरा की अर्जी पर कल तक के लिए सुनवाई टल गई है. कालरा को कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली है. इस पर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.

500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. ताकि एयरपोर्ट के रास्ते वह विदेश न भाग सके. पुलिस का कहना है कि वह नवनीत की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही हैं. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें-कोरोना महामारी :ऑक्सीजन व ड्रग सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने लोधी कॉलोनी स्थित रेस्तरां, खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां और मांडी गांव स्थित गोदाम में छापेमारी कर 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए नवनीत कालरा विदेश भाग सकता है. विदेश भागने की आशंका के चलते उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details