दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में दिखा CM शिवराज सिंह का शायराना अंदाज, एमपी की योजनाओं का किया गुणगान

राजस्थान के टोंक जिले के मांडकला गांव में धरणीधर भगवान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल पहुंचे. इस दौरान मंच से सीएम चौहान ने एमपी की योजनाओं का गुणगान किया.

By

Published : May 8, 2023, 9:18 PM IST

Updated : May 8, 2023, 10:53 PM IST

OM Birla and Shivraj Singh Chauhan in rajasthan
OM Birla and Shivraj Singh Chauhan in rajasthan

राजस्थान में दिखा CM शिवराज सिंह का शायराना अंदाज

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के मांडकला गांव में सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे. यहां उन्होंने धाकड़ समाज की ओर से बनाए गए लगभग 11 करोड़ के भव्य मंदिर में आराध्य देव धरणीधर भगवान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का यह योगदान सराहनीय है.

मांडकला में आयोजित आठ दिवसीय समारोह को संबोधित करते हुए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धाकड़ समाज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब ने बिना किसी शासकीय सहायता के यह भव्य मंदिर बनाया है. यह सिर्फ मंदिर नहीं है इसमें आपकी शक्ति और भक्ति लगी है. उन्होंने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर अभिभूत हुआ हूं. अपने संबोधन के दौरान शायराना अंदाज में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुमने पुकारा और हम चले आए. उन्होंने कहा कि तुम बुलाओ हम न आए यह हो नहीं सकता. चौहान बोले कि जो कुछ मुझसे होगा मैं इस समाज के लिए करूंगा.

पढे़ं. भोलेनाथ के साथ विराजेंगी वैष्णो देवी, यहां बनेगा भारत के नक्शे के आकार का द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर

मध्य प्रदेश की योजनाओं का गुणगान किया : मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती-किसानी करने वाले धाकड़ समाज के लोगों ने देश में अन्न के भंडार भर दिए हैं. किसानों के लिए केंद्र सरकार 6 हजार रुपए सालाना दे रही है. मध्य प्रदेश की सरकार ने 4 हजार रुपए देकर इसे 10 हजार रुपए कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बालिका शिक्षा और समेत कई योजनाओं का गुणगान किया.

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि मांडकला की पहचान मिनी पुष्कर के रूप में की जाती है. ऐसे में इस भव्य मंदिर का निर्माण धाकड़ समाज के लोगों की प्रबल इच्छा शक्ति के साथ मेहनत और लगन का परिणाम है. बिरला ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि मांडव ऋषि की पावन धरती पर धरणीधर भगवान का मंदिर बना है और मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. इस दौरान मंच पर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी समेत धाकड़ समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : May 8, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details