कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के 2 निजी सहायकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार देर रात किशोरपुरा थाना इलाके में लोकसभा स्पीकर के कैंप ऑफिस के नजदीक हुई है. घटना के बाद घायल दोनों निजी सहायक जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह को दादाबाड़ी प्रताप नगर स्थित भारत विकास हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात ही 4 से 5 लोगों को डिटेन किया है.
डीएसपी अमर सिंह राठौड़ के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 1 बजे के आसपास जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह स्पीकर ओम बिरला के शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय से 50 मीटर दूर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर उनके वाहन से टकरा गई. इससे वहां मौजूद जीवनधर जैन और राघवेंद्र के साथ ही बाइक सवार लोगों को भी चोट लगी. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.
पढ़ें. रॉयल्टी कार्मिकों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, धरने पर बैठे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उन्होंने बताया कि इसके बाद बाइक सवार ने कुछ अन्य लोगों को भी बुला लिया, जिन्होंने उनसे मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने जीवनधर और राघवेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. इसके बाद घायल पीए जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह को भारत विकास हॉस्पिटल ले जाया गया.
अलर्ट हुई पुलिस, एसपी ने किया थाने पर कैंप :मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से जुड़ा होने के चलते पुलिस अलर्ट हो गई है. बुधवार देर रात कोटा शहर एसपी शरद चौधरी भी थाने पर पहुंचे और कैंप करते हुए मोर्चा संभाला. इसके अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी किशोरपुरा थाने पहुंच गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 4 से 5 लोगों को डिटेन भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में बाइक आमिर घोसी नाम के युवक की बताई गई है. हालांकि, वह घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. साथ ही उससे मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.