दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोक सभा : डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क पर क्या है सरकार का रुख, गोयल ने दिया जवाब

केंद्र सरकार ने कहा है कि दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को कई वर्षों बाद ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है. संसद में सरकार ने बताया है कि केंद्र की ओर से ₹ 44720 करोड़ और आवंटित किए गए हैं.

lok sabha
लोक सभा

By

Published : Feb 9, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के आठवें दिन केंद्र सरकार से बीएसएनएल को दी जा रही आर्थिक मदद, कई क्षेत्रों में रेल संपर्क बढ़ाने के अलावा डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे गए. कॉरपोरेट मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु के डीएमके सांसद को एफडीआई से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया.

प्रश्नकाल की शुरुआत में सरकार ने बताया कि बीएसएनएल को कई वर्षों बाद ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है. बसपा सांसद दानिश अली के एक सवाल के जवाब में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में बताया कि केंद्र सरकार ने ₹ 44720 और करोड़ आवंटित किए हैं.

वैष्णव ने बताया कि भारत में पहला स्वदेशी 4जी नेटवर्क बना है, इसका श्रेय भी बीएसएनएल को जाता है. बीएसएनएल दो लाख किलोमीटर का ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा चुकी है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details