पुडुचेरी :एक सरकारी कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पुडुचेरी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की मौजूदा पृष्ठभूमि में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. यह एक मिनट का काम है लेकिन हमें पूर्ण लॉकडाउन के असर पर भी गौर करना होगा. खासतौर पर गरीबों के जीविकोपार्जन पर पड़ने वाले असर पर.
उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन लगाने से पहले सभी पहुलओं पर विचार करने की जरूरत है. सौंदरराजन ने लोगों का आह्वान किया कि वे सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और खासतौर पर मास्क पहनने के नियम को नजरअंदाज नहीं करें. उन्होंने कहा कि जब वह कार से शहर में जा रही थीं तब देखा युवा मास्क के इस्तेमाल को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हैं.